पलामू: पलामू लोकसभा सीट से महागठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा, इसकी तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है. हालांकि, महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों चुनाव लड़ना चाहते हैं.
झारखंड में महागठबंधन के सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं है. जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं है कि पलामू से राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस. हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं ममता भुइयां को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. राजद नेताओं का दावा है कि ममता भुइयां गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. पलामू से राष्ट्रीय जनता दल ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस नेता कर रहे दिल्ली कैंप
इस बीच, कांग्रेस नेता भी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और पलामू से चुनाव लड़ने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. कई नौकरशाह और दूसरे दलों के नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गयी है. महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.