पलामू:लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पलामू लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तरफ से कौन कैंडिडेट होगा इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पलामू लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है.
इंडिया गठबंधन से पलामू लोकसभा सीट में अभी तक प्रत्याशी के भी तस्वीर साफ नहीं हुई. कांग्रेस के संपर्क में राज्य के एक पूर्वी डीजीपी, एक पूर्व आईएएस और दूसरे राजनीतिक दल से संबंध रखने वाली एक महिला नेत्री और एक नेता शामिल हैं. टिकट के लिए सभी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और लगातार कांग्रेस के टॉप नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है इसी बैठक के बाद तस्वीर काफी कुछ साफ हो जाएगी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. टिकट की घोषणा आलाकमान करेगी, जिसे भी टिकट मिलेगी पार्टी मजबूती से उसके साथ खड़ा रहेगी.
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने पलामू लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार विष्णु दयाल राम को टिकट दिया है. पलामू में चौथे चरण में वोटिंग होनी है. इंडिया गठबंधन के तरफ से दो दर्जन से भी अधिक लोग टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं. अकेले राष्ट्रीय जनता दल को 18 आवेदन मिले हैं, जबकि कांग्रेस के संपर्क में कई दिग्गज हैं.