पटना:पैसा और नेता बनाने का लालच देकर पप्पू यादव के करीबियों ने राम बाबू राय को धमकी देने और वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था. यह खुलासा है पूर्णिया पुलिस का. इस खुलासे के साथ ही पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है. वहीं पप्पू यादव ने भी अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा विस्तार से जाने.
धमकी के आरोपों पर पप्पू यादव की सफाई : पप्पू यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि, 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दी. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है. उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे. पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है? झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है.
पढ़ें :सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत
''मैंने आपको 26 इंटरनेशनल नंबर भेजे हैं. कभी पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल और 150 वीडियो, 200 एसएमएस, वो नंबर कहां है. वो 24 फोन कहां है, जिसकी जांच आज तक नहीं हुई. जिसके बारे में आज तक खुलासा नहीं हुआ. जेल से भी मुझे मारने की कोशिश की गई, जिसके बारे में भी कोई खुलासा नहीं हुआ. आखिर क्या कारण है?.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
'एसपी साहब किसी के कहने पर कुछ भी..' : सांसद ने पूर्णिया एसपी से कहा कि, एसपी साहब का मैं आदर करता हूं. आप किसी के कहने पर कुछ भी बोल लीजिए, मैं आपकी प्रतिष्ठा में कोई कमी नहीं रखूंगा. मेरा चरित्र कभी सुरक्षा लेना वाला नहीं रहा. मैं सात बार से सांसद हूं. मैं यदि सुरक्षा की बात करता तो 24 दिन जंगल में लगातार मोटरसाइकिल पर घूमा हूं. मुझे क्या डर है? मैं महाराष्ट्र गया, मैं दिल्ली में हूं, मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसको मारना होगा मार देगा.
पढ़ें :फंस गए पप्पू यादव? जाप कार्यकर्ता निकला धमकाने वाला रामबाबू, पूर्णिया SP का बड़ा खुलासा
'24 इंटरनेशनल फोन नंबर का क्या?' :उन्होंने आगे कहा कि, आप मत चिंता करिए. एसपी साहब उन लोगों को कह दीजिए, मैं मरने के लिए तैयार हूं. लेकिन मैं एक आग्रह करूंगा. राजनीति के लिए आपका जो सम्मान है उसे मत खोइये. आप रियल में अच्छे हैं, लेकिन आपसे मेरा सवाल है कि उन 24 इंटरनेशनल फोन कॉल का क्या? बताइये ना? इसके पीछे कौन है, किसने आपको नंबर दिया? वीडियो किसने दिया, पप्पू यादव ने.