रायपुर :कभी-कभी आपकी गलती आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.ऐसा ही कुछ देखने को मिला आईपीएल 2024 के गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले में. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने गुजरात ने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.गुजरात अपने होम ग्राउंड में खेल रही थी.इसलिए दर्शकों का सपोर्ट और फिर दूसरी पारी में पंजाब की लड़खड़ाती पारी ने गुजरात को जीत के करीब ला दिया था.लेकिन गुजरात और उनकी जीत के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए शशांक सिंह.
पंजाब के जीत के हीरो शशांक :शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के प्लेयर हैं,जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं.लेकिन इस बार गलती से वो पंजाब की टीम में आ गए थे. तब सभी ने पंजाब का काफी मजाक भी उड़ाया था.अब मरता क्या ना करता, पंजाब ने गलती से ही सही लेकिन शशांक को अपने खेमे में शामिल किया.लेकिन पंजाब की ये गलती उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हुई, क्योंकि गुजरात के सामने जब पंजाब की पारी लड़खड़ाई तो शशांक ने ही पंजाब की डूबती नैय्या पार लगाई. कांटे की टक्कर में पंजाब ने ये मुकाबला एक गेंद शेष रहते आखिरी ओव्हर में जीता. पंजाब की जीत में सबसे बड़े हीरो 32 साल के शशांक सिंह बने. शशांक ने 29 गेंदों पर 61 रनों की जोरदार पारी खेली और मैच का रुख ही बदला. शशांक का साथ आशुतोष सिंह ने बखूबी निभाया दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पार्टनरशिप की.
शशांक का आईपीएल करियर :भिलाई के शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. IPL में अपने पहले ही मैच में शशांक के प्रदर्शन से अब ये बड़े खिलाड़ियों के नजरों में आ गए हैं. आने वाले मैचों में हैदराबाद इन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए भी उतार सकती है. इससे पहले शशांक साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. लेकिन पूरे IPL में शशांक ने एक भी मैच नहीं खेला था. साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन यहां भी उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला. साल 2022 के IPL में सनराइजर्स ने उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया, जिसमें शशांक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको रोमांचित कर दिया.
गलती से पंजाब में आए थे शशांक :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी जब दुबई में हुई तो पंजाब किंग्स टीम के मालिकों से गलती हुई थी. नीलामी में पंजाब किंग्स ने एक गलत खिलाड़ी को खरीदा था. वो गलत खिलाड़ी थे शशांक सिंह. जब शशांक सिंह का नाम अलाउंस हुआ तो पंजाब के मालिकों ने बेस प्राइस पर बोली लगाई.इसके बाद जब किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई तो खिलाड़ी पंजाब के खेमे में चला गया. पंजाब को बाद में पता चला कि उन्होंने गलत खिलाड़ी को खरीदा है. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पूर्व खिलाड़ी शशांक सिंह के लिए उनके बेस प्राइस 20 लाख पर हाथ उठाया था. इसके बाद नीलामी करने वाली मल्लिका सागर ने ऑलराउंडर को पंजाब को बेचा.
नीलामी के दौरान दूसरे खिलाड़ी पर लगानी थी बोली :इस दौरान वाडिया को जब पता चला कि उन्होंने गलत खिलाड़ी के लिए बोली लगाई है तो उन्होंने बोली से हटने का आग्रह किया.लेकिन मल्लिका ने नेस वाडिया को मना कर दिया.क्योंकि मल्लिका अपना हथौड़ा नीचे करके शशांक को सोल्ड कर चुकी थीं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मल्लिका अगले सेट के लिए आगे बढ़ी. क्योंकि अगला नंबर उस खिलाड़ी का था जिसे पंजाब खरीदना चाहती थी. वो खिलाड़ी तनय थे.तनय का नाम सुनने के बाद वाडिया और जिंटा ने मल्लिका को बताया कि उन्होंने गलती से शशांक को कोई अन्य खिलाड़ी समझ लिया और बोली लगा दी. इस पर मल्लिका ने पूछा, आप इस खिलाड़ी को नहीं चाहते? तब पंजाब ने कहा हम तनय नहीं बल्कि शशांक सिंह के बारे में बात कर रहे हैं. तब तक मल्लिका तनय को भी सोल्ड कर चुकीं थी. इसके बाद दोनों खिलाड़ी पंजाब के खेमे में आ गए.