दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में सबसे अमीर कैंड‍िडेट कौन? BSP के इस प्रत्‍याशी ने सबको पछाड़ा, जानें क‍िसकी क‍ितनी नेट वर्थ - Delhi Candidates Net Worth - DELHI CANDIDATES NET WORTH

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. यहां 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. दिल्ली में नामांकन के साथ सभी प्रत्याशियों ने हलफनामे में अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. ऐसे में आइए जानते हैं इन सभी प्रत्याशियों के नेट वर्थ के बारे में...

द‍िल्‍ली में सबसे अमीर कैंड‍िडेट कौन?
द‍िल्‍ली में सबसे अमीर कैंड‍िडेट कौन? (Etv Bharat रिपोर्टर)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 5:50 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. सभी दलों की ओर से नामांकन करने और स्‍क्रूटनी की प्रक्र‍िया समाप्‍त हो गई है. गुरुवार को चुनाव से नाम वापसी का आख‍िरी द‍िन है. बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी सातों सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे हैं. जबकि कांग्रेस-आम आदमी पार्टी सीट शेयर‍िंग फार्मूला पर चुनाव लड़ रही है.

राज कुमार आनंद का नेट वर्थ: चुनावी दंगल में उतरे इन प्रत्‍याश‍ियों की सालाना आय और चल-अचल संपत्‍त‍ि की बात करें तो बीएसपी के नई द‍िल्‍ली कैंड‍िडेट राजकुमार आनंद ने सबको पछ़ाड द‍िया है. बसपा कैंड‍िडेट्स की पत्‍नी की प्रॉपर्टी को म‍िलाकर उनकी नेट वर्थ कुल 82.64 करोड़ रुपए हैं. आनंद के चुनावी हलफनामा ड‍िटेल के मुताब‍िक वो खुद 17.87 करोड़ रुपए के माल‍िक है. जबक‍ि, उनकी पत्‍नी के पास 64.77 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है.

रामवीर सिंह बिधूड़ी दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी: दूसरे नंबर पर साउथ द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी के पास 52.64 करोड़ की चल-अचल संपत्त‍ि है. शपथ पत्र में ब‍िधूड़ी और उनकी पत्‍नी के नाम कुल चल संपत्ति 23.82 करोड़ रुपए तो अचल संपत्‍त‍ि की कीमत 28.81 करोड़ दर्शायी गई है. ब‍िधूड़ी के पास कुल 23,82,69,317 रुपए की चल संपत्‍त‍ि हैं. इसमें खुद के नाम 11,77,33,648.84 रुपए और पत्‍नी के नाम 12,11,35,668.16 रुपए की कीमत की संपत्‍त‍ि है. अचल संपत्‍त‍ि की बात करें तो ब‍िधूड़ी 13,82,60,625 रुपए की अचल प्रॉपर्टी के मालिक हैं और उनकी पत्‍नी 14,98,90,000 रुपए की माल‍िक हैं.

एक नजर में द‍स करोड़पत‍ि कैंड‍िडेट (etv bharat)

मनोज तिवारीसंपत्ति के मामले में तीसरे नंबर पर: इसके बाद चल-अचल संपत्‍त‍ि के रूप में बीजेपी के नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से कैंड‍िडेट मनोज त‍िवारी का नाम शाम‍िल है. त‍िवारी की कुल चल और अचल संपत्‍त‍ि 33,13,21,291 रुपए की हैं. त‍िवारी के पास कुल 10,50,79,037 रुपए तो पत्‍नी के पास 1,21,62,254 रुपए की चल संपत्‍त‍ियां हैं. दो बेट‍ियों की प्रॉपर्टीज को म‍िलाकर कुल 3,51,000 रुपए कीमत की चल संपत्‍त‍ियां हैं. इस सभी को म‍िलाकर त‍िवारी 12,11,21,291 रुपए की चल संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं.

अचल संपत्‍त‍ि के तौर पर वो 17.52 करोड़ तो पत्‍नी सुरभ‍ि 3.5 करोड़ की माल‍िक हैं. यान‍ि दोनों की कुल अचल संपत्‍ति 21.02 करोड़ रुपए की है. मनोज त‍िवारी की कुल चल और अचल संपत्‍त‍ियों को म‍िला दें तो 33,13,21,291 रुपए की प्रॉपर्टीज के माल‍िक हैं. प‍िछले साल 2022-23 में दायर आईटीआर में उन्‍होंने अपनी सालाना इनकम 46.25 लाख रुपए बताई है.

महाबल म‍िश्राभी संपत्ति के मामले में कम नहींःआम आदमी पार्टी के कैंड‍िडेट महाबल म‍िश्रा भी करोड़ों की संपत्‍त‍ि के माल‍िक है. उनके पास चल-अचल संपत्‍त‍ि के तौर पर 19,93,14,756 रुपए की प्रॉपर्टी है. म‍िश्रा 4 करोड़ की चल और 15. 7 करोड़ रुपए की अचल संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं.

वहीं, नई द‍िल्ली से बीजेपी की कैंड‍िडेट बांसुरी स्‍वराज 19 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्त‍ि की माल‍िक हैं. चांदनी चौक से बीजेपी कैंड‍िडेट प्रवीण खंडेलवाल के पास 6.62 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्‍त‍ियां हैं. वहीं, वेस्ट द‍िल्‍ली से बीजेपी प्रत्‍याशी कमलजीत सहरावत भी 1.30 करोड़ की चल और 27.60 लाख रुपये की अचल संपत्ति की माल‍िक हैं. कांग्रेस के नॉर्थ वेस्‍ट द‍िल्‍ली कैंड‍िडेट उद‍ित राज 5.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के माल‍िक हैं. ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी हर्ष दीप मल्‍होत्रा के पास कुल 3.75 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के पास भी चल अचल संपत्‍त‍ि के रूप में कुल 2.55 करोड़ की प्रॉपर्टी है. चल संपत्ति के रूप में उनके पास 76.98 लाख रुपये तो अचल संपत्त‍ि के रूप में 1.78 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पास स‍िर्फ 21.41 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास क‍िसी प्रकार की कोई अचल प्रॉपर्टी नहीं है.

कन्‍हैया कुमारकी संपत्ति सबसे कम:कांग्रेस के कन्‍हैया कुमार के पास कुल 10.65 लाख रुपये की संपत्ति है. कन्‍हैया कुमार ने अपनी सालाना इनकम के रूप में 2022-23 की आय 18,328 रुपए दर्शायी है. चल संपत्‍त‍ि के तौर पर उनके पास मात्र 8,07,966 रुपए की प्रॉपर्टी है. वहीं अचल संपत्‍त‍ि के तौर पर उनके पास 2.65 लाख रुपए की प्रॉपर्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details