नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार के के C-54 स्थित बेबी केअर न्यू बोर्न चाइल्ड हॉस्पिटल के शिशु देखभाल केंद्र (बेबी केयर सेंटर) में भीषण आग लगने से 7 नवजात बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर दोषारोपण कर रही है. रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक रामनिवास गोयल ने कहा कि, 'यह घटना बहुत दुखद है. ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना पीड़ादायक है. लेकिन, जिस तरह से भाजपा पार्षद आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं इसपर मैं बोलने के लिए मजबूर हूं.'
रामनिवास गोयल ने कहा कि, "यह मामला नगर निगम का था. पार्षद को कार्रवाई करनी चाहिए थी. विवेक विहार में अवैध तरीके से सेसेंटर चल रहा था. हॉस्पिटल का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था. बिल्डिंग के सामने रहने वाले सीए सिंघल साहब ने पार्षद को भी इस बात की जानकारी दी थी. लेकिन, इसपर पार्षद ने कोई कार्रवाई नहीं की. गोयल ने कहा कि, "यह नर्सिंग होम पिछले 5 सालों से चल रहा था. यह सेंटर शुरू हुआ तब पूर्व दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सत्ता थी. सेंटर को लाइसेंस किसने दिया यह जांच का विषय है."