चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी समय-समय पर सामने आती रहती है. लोकसभा चुनाव के मौके पर एक बार फिर पार्टी के अंदर का विरोध खुलकर मंच पर आ गया है. सबसे ज्यादा विरोध फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ हो रहा है. महेंद्र प्रताप सिंह को कांग्रेस ने फरीदाबाद सीट पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ उतारा है. फरीदाबाद सीट से विधायक करण दलाल को टिकट मिलने की चर्चा थी. कहा जाता है कि आखिरी समय पर पार्टी ने महेंद्र प्रताप को टिकट देकर मैदान में उतार दिया, जिससे करण दलाल नाराज हो गये हैं.
कृष्णपाल गुर्जर को विधानसभा चुनाव में हराया
महेंद्र प्रताप सिंह फरीदाबाद के बड़े नेता रहे हैं. वो अब तक 9 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 5 बार उन्हें जीत हासिल हुई है. महेंद्र प्रताप कृष्णपाल गुर्जर के धुर विरोधी नेता रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कई बार कृष्णपाल गुर्जर और महेंद्र प्रताप में मुकाबला हो चुका है. 2005 के विधानसभा चुनाव में मेवला महाराजपुर सीट से हराया था. शायद इसीलिए कांग्रेस ने उन्हें कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ तवज्जो दी है. महेंद्र प्रताप सिंह भी गुर्जर समुदाय से आते हैं.
लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर से पहला मुकाबला
विधानसभा चुनाव में महेंद्र प्रताप तो 5 बार विधायक बन चुके हैं लेकिन ये लोकसभा वो पहली बार लड़ रहे हैं. पहले ही लोकसभा चुनाव में वो अपने पुराने प्रतिद्वंदी कृष्णपाल गुर्जर के सामने हैं. महेंद्र प्रताप एक बार कृष्णपाल गुर्जर को विधानसभा चुनाव में हरा चुके हैं, शायद इसीलिए कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है. हलांकि कहा जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा के कहने पर ही उन्हें टिकट दिया गया है.