हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कौन हैं कामरेड ओमप्रकाश जिन्हें माकपा-कांग्रेस ने बनाया भिवानी से उम्मीदवार, बीजेपी को देंगे टक्कर - Who is Comrade Omprakash

Who is Comrade Omprakash : हरियाणा के भिवानी से कामरेड ओमप्रकाश को सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ टिकट दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या कामरेड ओमप्रकाश भिवानी में खेला कर पाएंगे. जानिए कि कौन हैं कामरेड ओमप्रकाश जिन पर सीपीआई(एम) ने भरोसा जताया है.

Who is Comrade Omprakash whom CPI(M)-Congress alliance made the candidate from Bhiwani Haryana Assembly Election 2024
भिवानी के चुनावी दंगल में कामरेड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 8:24 PM IST

भिवानी : हरियाणा में कांग्रेस और सीपीआई(एम) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भिवानी से कांग्रेस ने सीट छोड़ दी है और सीपीआई(एम) ने कामरेड ओमप्रकाश पर भरोसा जताते हुए उन्हें यहां से चुनावी मैदान में उतारा है.

कामरेड ओमप्रकाश ने दाखिल किया नामांकन (Etv Bharat)

कामरेड ओमप्रकाश ने नामांकन दाखिल किया :आज उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने माकपा और वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता भिवानी शहर से गुंड़ागर्दी खत्म करने की रहेगी. भिवानी की दो बड़ी औद्योगिक मिले बंद पड़ी है, उन्हें वे फिर से स्थापित कर रोजगार के मौके शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि भिवानी शहर में स्वच्छता, गली और सड़क निर्माण को लेकर लोगों की शिकायतों को दूर करने का काम करेंगे. वे चाहते हैं कि भिवानी के हर नागरिक को पीने का पानी, साफ-सुथरी सड़कें और घूमने के लिए पार्क मिले.

कामरेड ओमप्रकाश को भिवानी से बनाया गया प्रत्याशी (Etv Bharat)

कामरेड ओमप्रकाश को जानिए :भिवानी से चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश की उम्र 65 वर्ष हैं और उन्होंने साल 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले डाली थी. इसके बाद उन्होंने अपने आपको किसान, मजदूर और सामाजिक आंदोलनों में झोंक डाला. ओमप्रकाश को भिवानी जिले में ईमानदारी और लोकसेवा के लिए जाना जाता है. वे हमेशा आम लोगों की आवाज़ उठाते रहे हैं. कामरेड ओमप्रकाश ने किसान आंदोलन के दौरान भिवानी और दादरी जिले में सबसे आगे रहते हुए काम किया है. किसानों के अलावा उन्होंने ट्रेड यूनियन मोर्चे पर भवन निर्माण, मनरेगा, परियोजना वर्करों , कर्मचारी आदि के आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई है और इस दौरान पुलिस के साथ टकराव भी झेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details