मथुरा: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में बाल संत अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य के मंच पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर दावा किया जा है कि इस वीडियो में स्वामी रामभद्रचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतर जाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. इस बीच सोमवार को अभिनव अरोड़ा ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ मथुरा की कोर्ट पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें यूट्यूबर्स की ओर ले लगातार धमकियां मिल रही हैं.
अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी: मथुरा एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बाल सन्त अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको फोन पर धमकी दी गयी थी. सोमवार को अभिनव ने मथुरा न्यायालय में सात यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. पुलिस ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
अभिनव अरोड़ा ने क्या कहाःमथुरा में उन्होंने कहा कि लगातार फोन कॉल से कई तरह की धमकियां दी जा रही है. मेरी मां को डर लग रहा है. रामजी का उद्देश्य नहीं था खर दूषण का वध करना. आखिर उन्हें वध करना पड़ा. अरे कौन अपने पिता से नहीं सीखता, कौन अपनी मां से नहीं सीखता है. मैं जो भी बोलता हूं अपने मन से बोलता हूं. कोई भी मुझे सिखाता नहीं है. मॉम और मइया विवाद भी उठाया जा रहा है. जब पता चला कि मॉम हमारी संस्कृति का शब्द नहीं है मैं अपनी मां को मइया बोलने लगा. मां को प्यार से मॉम कहना क्या कोई अपराध है?
पूरे देश का मुद्दा बना दिया गया: जगतगुरु ने मंच से उतारा तो पूरे देश का मुद्दा बना दिया गया. ये किसी ने नहीं देखा कि उन्होंने मुझे अपने रूम में बुलाया था और मुझे अपना आशीर्वाद दिया था. वो वीडियो 1 से डेढ़ साल पुराना है. कर्मों का फल व्यक्ति को सजा देता है. अगर आप किसी से मित्रता नहीं कर सकते हैं तो शत्रुता न करें. मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है. अगर दस साल की आयु में भक्ति करना गुनाह है तो ये गुनाह मैं कई बार करूंगा. मेरे घर वालों को धमकियां मिल रहीं हैं.
कौन है अभिनव अरोड़ा(Who is Abhinav Arora) : अभिनव अरोड़ा बाल संत के रूप में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. उनके पिता का नाम तरुण राज है. बता दें कि तरुण राज मशहूर लेखक और टेड स्पीकर हैं. वह दिल्ली में रहते हैं. अभिनव 5वीं कक्षा के छात्र हैं. कहा जाता है कि अभिनव 10 साल की आयु से ही श्रीकृष्ण और राम की भक्ति में लीन हो गए थे. इस वजह से सोशल मीडिया पर वह बाल संत के रूप में चर्चित हैं.
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स: अभिनव की कृष्ण भक्ति के वीडियो यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पर बेहद चर्चित हैं. इसमें वह कभी श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ अराधना करते नजर आते हैं तो कभी दुलराते दिखते हैं. यहीं नहीं वह अक्सर मथुरा के संकीर्तनों में भी शिरकत करते नजर आते हैं. उनके वीडियो काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं. अभिनव के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
रामभद्राचार्य को लेकर अभिनव ने क्या कहा था:बीते दिनों जब अभिनव रामभद्राचार्य की डांट को लेकर एक वीडियो जारी किया था. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह गुरु हैं. क्या कोई गुरु किसी शिष्य को डांट भी नहीं सकता, क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा. गुरु की डांट में भी आशीर्वाद होता है. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. साथ ही अभिनव ने उस वीडियों में दावा किया था कि बाद में वह रामभद्राचार्य से मिले थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. अभिनव ने कहा कि उनके खिलाफ आखिर सोशल मीडिया पर गलत बातें क्यों फैलाई जा रहीं हैं. वह इसका विरोध करते हैं.