उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में मिले सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर को किसने बनवाया था? कैसे गुमनामी के अंधेरे में हो गया था लुप्त - FARRUKHABAD TEMPLE

सैकड़ों वर्ष पुराने शिवालय में हुई शिवलिंग की स्थापना, भक्तों ने जल अभिषेक के साथ पूजा अर्चना शुरू, जाने मंदिर का का क्या है इतिहास

माधौपुर में मिला पुराना मंदिर.
माधौपुर में मिला पुराना मंदिर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 8:08 PM IST

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में सैकड़ो वर्ष पुराने मिले शिवालय में शिवलिंग स्थापित कर दिया गया है. शिवालय में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हो गई. दुर्वासा ऋषि आश्रम पांचाल घाट के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा समेत पदाधिकारी ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस मंदिर को देखने और जानने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

मंदिर की दीवारों पर भगवान के चित्रःआचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि मंदिर से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गंगा हैं. महेश चंद के पूर्वजों ने जमीन खरीदी थी. इसी जमीन पर हजारों वर्ष पहले मंदिर विराजमान था. जिससे यह खेत खरीदा था वह लोग मंदिर से मूर्तियों को तोड़कर अपने साथ ले गए थे. आचार्य ने बताया कि हजारों साल पुराना मंदिर परिसर में दो इमारत बनी हुई है, जो की काफी पुरानी है. इसमें एक में नंदी जी विराजमान है. दूसरे कक्ष में शिवलिंग जो कि खंडित हो चुकी थी, उसको फिर से स्थापित किया गया है. मंदिर परिसर के ऊपरी हिस्से में देवी देवताओं, गणेश लक्ष्मी, हनुमान जी शिव पार्वती आदि बने हुए हैं. मंदिर के आसपास खेत और मकान बने हुए हैं. मंदिर की साफ सफाई की जा रही है. मंदिर परिसर में जो कलाकृति बनाई गई है, वह आज के जमाने में कम देखने को मिलती हैं. मंदिर परिसर पर घास जम आई है और बिल्डिंग भी जर्जर हो झुकी है.

मंदिर में शिवलिंग स्थापना के साथ पूजा शुरू. (Video Credit; ETV Bharat)

भोलेनाथ को जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना शुरूःदुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता और कार्यकर्ता एवं हिंदू आदि नेता मौके पर पहुंचे और शिवालय को कब्जा मुक्त कराया. वहीं, शनिवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर की साफ सफाई की गई. शाम को आगे पर शिवलिंग स्थापित कर दिया गया. सोमवार दोपहर सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर शिवालय में भगवान बोले नाथ का जलाभिषेक करने के साथ ही दूध, दही, शहद व पंचामृत से भगवान भोलेनाथ को स्नान कराया. और भगवान भोलेनाथ को वस्त्र अर्पित कर श्रृंगार किया गया शिवालय में बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ग्रामीण और भक्त मौजूद रहे. वहीं, पुलिस व LIU की टीम भी मौके पर मौजूद रही. और शिवालय में की पूजा अर्चना की.

प्रशासन ने मंदिर तक जाने का बनवाया रास्ताःवहीं, शिवालय तक जाने के लिए शनिवार को राजस्व कर्मियों ने दो खेतों के बीच 5 मीटर चौड़ा और रास्ता नापा था. रविवार को प्रशासन की तरफ से दो खेतों के बीच से जेसीबी द्वारा रास्ता बनवा दिया है. जिससे शिव भक्त आराम से शिवालय में पूजा अर्चना करने के लिए जा सकेंगे.

फर्रुखाबाद के सभी मंदिर कब्जा मुक्त कराएंगेःदुर्वासा ऋषि आश्रम के महंतेश्वर दास महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से काशी में कंकड़ कंकड़ पत्थर है. इस प्रकार फर्रुखाबाद में भी कंकड़-कंकड़ में शिव हैं. जनपद में जितने भी शिव मंदिर हैं, वह सभी कब्जा मुक्त कराए जाएंगे. इसी प्रकार से वहां पर पूजा अर्चना प्रारंभ की जाएगी. हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि कार्यकर्ता लगातार मंदिर की सफाई करने में जुटे हुए हैं. सोमवार को सोमवती अमावस्या के शुभ मुहूर्त में मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. शिवालय में सिर्फ अर्ग था. शिवलिंग किसी ने चोरी कर लिया था. जिसे लाकर स्थापित किया गया है. वहीं, दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में शिवालय पर ही हिंदूवादी लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई और शिवालय के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में 1000 साल पुराने शिव मंदिर से हटा अवैध कब्जा; भूसे-उपलों में दबे मिले नंदी और महादेव
कई साल बाद खुले शिवालय में आज होगी शिवलिंग की स्थापना, गांव की महिलाएं करेंगी भजन-कीर्तन

Last Updated : Dec 30, 2024, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details