फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में सैकड़ो वर्ष पुराने मिले शिवालय में शिवलिंग स्थापित कर दिया गया है. शिवालय में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हो गई. दुर्वासा ऋषि आश्रम पांचाल घाट के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा समेत पदाधिकारी ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस मंदिर को देखने और जानने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
मंदिर की दीवारों पर भगवान के चित्रःआचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि मंदिर से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गंगा हैं. महेश चंद के पूर्वजों ने जमीन खरीदी थी. इसी जमीन पर हजारों वर्ष पहले मंदिर विराजमान था. जिससे यह खेत खरीदा था वह लोग मंदिर से मूर्तियों को तोड़कर अपने साथ ले गए थे. आचार्य ने बताया कि हजारों साल पुराना मंदिर परिसर में दो इमारत बनी हुई है, जो की काफी पुरानी है. इसमें एक में नंदी जी विराजमान है. दूसरे कक्ष में शिवलिंग जो कि खंडित हो चुकी थी, उसको फिर से स्थापित किया गया है. मंदिर परिसर के ऊपरी हिस्से में देवी देवताओं, गणेश लक्ष्मी, हनुमान जी शिव पार्वती आदि बने हुए हैं. मंदिर के आसपास खेत और मकान बने हुए हैं. मंदिर की साफ सफाई की जा रही है. मंदिर परिसर में जो कलाकृति बनाई गई है, वह आज के जमाने में कम देखने को मिलती हैं. मंदिर परिसर पर घास जम आई है और बिल्डिंग भी जर्जर हो झुकी है.
भोलेनाथ को जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना शुरूःदुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता और कार्यकर्ता एवं हिंदू आदि नेता मौके पर पहुंचे और शिवालय को कब्जा मुक्त कराया. वहीं, शनिवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर की साफ सफाई की गई. शाम को आगे पर शिवलिंग स्थापित कर दिया गया. सोमवार दोपहर सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर शिवालय में भगवान बोले नाथ का जलाभिषेक करने के साथ ही दूध, दही, शहद व पंचामृत से भगवान भोलेनाथ को स्नान कराया. और भगवान भोलेनाथ को वस्त्र अर्पित कर श्रृंगार किया गया शिवालय में बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ग्रामीण और भक्त मौजूद रहे. वहीं, पुलिस व LIU की टीम भी मौके पर मौजूद रही. और शिवालय में की पूजा अर्चना की.