मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला के अंतर्गत पड़ने वाले चिरमिरी वन परिक्षेत्र के गोदरी पारा के रिहायशी इलाके के जंगल में एक सफेद भालू देखने को मिला. क्षेत्र में भालू की दस्तक से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. वन विभाग की टीम भालू की तलाश में जुटी हुई है.
भालू का क्षेत्र में घूमते वीडियो आया सामने: दरअसल,चिरमिरी शहर के गोदरीपारा के राहगीरों ने एक सफेद भालू को क्षेत्र में भटकते हुए देखा है. भालू का क्षेत्र में घूमते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक सफेद भालू क्षेत्र में विचरण कर रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भालू को जिस क्षेत्र में देखा गया है, वहां चारो ओर पहाड़ियां है. घने जंगलों से वो क्षेत्र घिरा हुआ है. इस क्षेत्र में पहले भी भालू को देखा जा चुका है. कई बार इस क्षेत्र में भालू को देखा गया है, हालांकि अब तक यहां भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.चिरमिरी शहर से बंजारीडांड और बरतुंगा का जंगल लगा हुआ हैं. यहां अक्सर भालू को देखा जाता है.