रांची:झारखंड में इन दिनों जोर शोर से चर्चा हो रही है कि 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' की जनवरी माह की किस्त कब जारी होगी. दरअसल, अगस्त 2024 से शुरू इस योजना के लाभुकों को पांच किस्त की राशि दी जा चुकी है. अगस्त से नवंबर तक प्रति लाभुक 1000 रु. प्रति माह दिए गये थे. दिसंबर 2024 से प्रति लाभुक 2500 रु. प्रति माह के दर से राशि दी जा रही है. 6 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 56,61,791 लाभुकों के खाते में 2,500 रु. की पहली किस्त जारी की थी. सिर्फ दिसंबर में 1,415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रु. की सम्मान राशि दी गई थी. लेकिन अभी तक जनवरी माह की किस्त जारी नहीं हुई है. आखिर इसकी वजह क्या है.
जनवरी माह का डेडलाइन हो चुका है पार
विभागीय संकल्प के मुताबिक हर माह की 15 तारीख तक एकल लिंक्ड बैंक खातों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को क्रेडिट करना है. इस हिसाब से जनवरी का डेडलाइन पार हो चुका है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के कोई भी अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं.
जिला कोषांग को विभाग की हरी झंडी का है इंतजार
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि विभागीय स्तर पर हरी झंडी मिलते ही लाभुकों के खाते में राशि जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस बार विलंब के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि अब प्रखंड स्तर पर ही आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन का काम हो रहा है. यह एक सतत प्रक्रिया है. क्योंकि हर माह 18 साल पूरा करने वाले नये लाभुक जुड़ेंगे. इसके साथ ही 50 साल की आयु पूरी करने वाले लाभुकों के नाम हटाए जाएंगे. फिलहाल, नये लाभुकों को जोड़ने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की क्या है वजह
सूत्रों का कहना है कि आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन के दौरान अक्सर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल पर दिक्कत आ रही है. रह रहकर पोर्टल काम करना बंद कर दे रहा है. इसकी वजह से लाभुकों का आवेदन अपडेट करने में परेशानी हो रही है. लेकिन लाभुकों को लग रहा है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. क्योंकि विभाग ने मार्च तक की राशि पहले ही जारी कर दी है.
कैसे जारी होती है मंईयां सम्मान योजना की किस्त