नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आए हुए करीब एक सप्ताह का समय होने जा रहा है. ऐसे में सरकार गठन की प्रक्रिया में अब तेजी आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे से वापस भारत लौटेंगे, उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंचेंगी.
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है. इससे पहले विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली आते ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो जाएगी. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा.
होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा: दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने होम वर्क करके रखा है. होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. जानकारी यह भी है कि भाजपा के नवनिर्वाचित 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं. ये नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजे गए हैं. इनमें से 9 नाम छांट कर मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जायेगा.