गोंडा: यूपी के गोंडा जिले के मेडिकल कॉलेज में अवस्थाएं एक बार फिर से देखने को मिली हैं. शुक्रवार को इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे युवक को स्ट्रेचर नहीं मिला तो वह अपनी बीमार मां को गोद में उठाकर अस्पताल के भीतर ले गया. बीमार मां को गोद में उठाकर ले जा रहे बेटे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो को देखकर लोग मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था पर नाराजगी जाता रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के सुधार के दावे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वही मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सरकार को घेरा है. पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा है- भाजपा सरकार कुशासन के उदाहरणों की पोथी है.
बताते चले कि गुरुवार की देर रात से पूरे जिले हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले के मेडिकल कॉलेज का परिसर जलभराव की चपेट में है. पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है. इसी बरसात के बीच शुक्रवार को एक युवक अपनी मां का इलाज करने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो उसने अस्पताल कर्मियों से स्ट्रेचर मांगा लेकिन, उसे नहीं दिया गया. इस वजह से अपनी मां को गोद में उठाकर अस्पताल के भीतर ले गया, उनका इलाज कराया.