छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की अगली किस्त कब आएगी, जानने के लिए यहां करें क्लिक - Mahtari Vandan Yojana

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की अगली किस्त कब आएगी. इस बात को जानने के लिए कई माताएं बहनें उत्सुक हैं. जून माह के पहले सप्ताह में ही लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त ट्रांसफर की गई थी. हालांकि अब इन महिलाओं को अगली किस्त का इंतजार है. आइए जानते हैं कि इस योजना की अगली किस्त कब लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर होगी.

Mahtari Vandan Yojana
महतारी वंदन योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 6:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि जून माह में दो तारीख से लाभार्थियों के खाते में आनी शुरू हो गई. जुलाई माह में भी पहले सप्ताह में ही महतारी वंदन योजना की राशि मिलने की संभावना है. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये उनके खाते में मिल रही है. प्रदेश की साय सरकार की ओर से ये राशि महिलाओं को दी जा रही है.

इस वेबसाइट की लें मदद:दरअसल, जून माह में प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं के खाते में चौथी किस्त आई है. अगले माह पहले सप्ताह में ही लाभार्थियों के खाते में पैसा आने की संभावना है. अगर आप भी महतारी वंदन योजना की लाभार्थी हैं और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप mahtarivandan.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. अगर किसी लाभार्थी के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो वो भी इस वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं.

जानिए क्या है महतारी वंदन योजना:महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित योजना है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 1000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. यानी कि सालाना 12000 रुपए महिलाओं के खाते में दिए जाते हैं. ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया था. इन महिलाओं के बैंक खाते में योजना की चार किस्त अब तक ट्रांसफर कर दी गई है.

मजदूर दिवस पर महिलाओं के खाते में आएगी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त - MAHTARI VANDAN YOJNA
क्या आपके अकाउंट में भी नहीं आया महतारी वंदन योजना का पैसा,जानिए कैसे चेक करें डिटेल - Mahtari Vandan Yojana
कांकेर में महतारी वंदन योजना की पहली राशि भोलेनाथ को समर्पित, महिलाएं करा रही शिव महापुराण कथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details