मुजफ्फरनगर: जिले की भरतिया कॉलोनी में एक विशेष समुदाय के युवक की ओर से मकान खरीदने को लेकर बवाल हो गया. कॉलोनी के स्थनीय लोगों ने इसको लेकर जमकर हंगामा करते हुए बवाल मचाया.
मुजफ्फरनगर की कॉलोनी में विशेष समुदाय के युवक ने खरीदा मकान, जमकर हुआ हंगामा (Video Credit; ETV Bharat) कॉलोनी के लोगों ने किया हंगामा:दरअसल, मुजफ्फरनगर की नई मंडी की भरतिया कॉलोनी में एक ही समुदाय के लोगों के आवास हैं. कुछ दिन पहले यहां पर दूसरे समुदाय के युवक ने मकान खरीद लिया. नमाज पढ़ने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया.
आरोप है कि उस मकान में कथित तौर पर नमाज पढ़ी जा रही थी. पुलिस के साथ लोग जब वहां पहुंचे, तो वहां कई संगठनों के कार्यालय चलते नजर आए. घर के अंदर बहुत सारे कमरे बनाए जा रहे थे. उनके द्वारा बताया गया कि भवन में मदरसा चलाए जाने की योजना है. यहां बाकायदा नमाज भी पढ़ी जाती है.
कॉलोनी में भारी पुलिस फोर्स को तैनात:लोगों का कहना है कि यह भवन विशेष समुदाय से खाली नहीं कराया गया, तो इस कॉलोनी में बरसों से रह रहे लोग पलायन करके चले जाएंगे. फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
थाना मंडी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि भरतिया कॉलोनी हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है. इसमें दूसरे समुदाय के युवक ने मकान लिया है. जिसमें 30-40 लोग यहां आते हैं और नमाज पढ़ी जाती है. युवक ने मकान में आवाम ए हिंद का कार्यालय खोला है, जिसको लेकर स्थानीय लोग आपत्ति जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:ऑनर किलिंग केस में छह भाईयों को उम्रकैद, बहन के लव मैरिज करने से नाराज परिजनों ने मारी थी गोली - honor killing case in Muzaffarnagar
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर में दर्दनाक एक्सीडेंट, जिंदा जले यूपी पुलिस के कांस्टेबल पति-पत्नी; गिट्टी लदे ट्रक ने मारी टक्कर फिर बिजली पोल से टकराया - Muzaffarnagar road accident