रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है. सुबह 8:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5:00 बजे तक चली. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ दुर्गा कॉलेज में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बीजेपी सांसद ने किया दावा: मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार सामने दिख रही है इसलिए कांग्रेस EVM पर आरोप लगा रही है. जनता ने जिस प्रकार से दिल्ली में मोदी को बिठाया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को बैठाया है ठीक उसी तरह प्रदेश के नगर निगम में कमल फूल के महापौर बनेंगे.