छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3.9 लाख कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी का लाभ कब से मिलेगा, जानिए - CHHATTISGARH EMPLOYEES SALARY HIKE

छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले डीए बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है.

CHHATTISGARH EMPLOYEES SALARY HIKE
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी कब से (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Oct 17, 2024, 11:30 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने आज प्रदेश के करीब 3.9 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. विष्णुदेव साय सरकार ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. यानी अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर पचास फीसदी हो गया है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने सरकारी कर्मचारियों को दी बधाई:डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि हमारी सरकार ने दीपावली के पहले बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य के शासकीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 46% से बढ़ा कर 50% किया है. डिप्टी सीएम ने प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को बधाई भी दी है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जताई खुशी: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिवाली से पहले डीए 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि डीए बढ़ाकर प्रदेशवासियों को दीवाली का बड़ा तोहफा दिया गया. कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा फैसला लिया.

कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. खास बात यह है कि महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का लाभ 1 अक्टूबर से मिलेगा यानी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी इसी महीने से शुरू हो जाएगी. दिवाली से पहले आने वाली सैलरी बढ़कर आएगी.

"कर्मचारियों का डीए बढ़ाना सरकार का बड़ा निर्णय": छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कैबिनेट बैठक से पहले प्रदेशवासियों के लिए डीए बढ़ाने के फैसले पर साय सरकार का आभार जताया. देव ने कहा कि कर्मचारियों का डीए बढ़ने से 'मोदी की गारंटी' पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम प्रदेश सरकार ने उठाया है. दीपावली से ठीक पहले हुई इस घोषणा से प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान भत्ता मिलेगा और उनके परिवारों में खुशहाली आएगी.

छत्तीसगढ़ में DA बढ़ा, 3.9 लाख कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले साय सरकार का बड़ा ऐलान
पीएमश्री स्कूलों में योग प्रशिक्षक, खेल शिक्षक की भर्ती, ये हैं एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख
साय कैबिनेट का बड़ा फैसला,पंचायत संवर्ग दिवंगत शिक्षक मामले में अब अनुकंपा नियुक्ति
Last Updated : Oct 17, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details