अंबाला:परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद दिव्यागजनों की सुविधा को देखते हुए अब अंबाला छावनी बस अड्डे पर व्हीलचेयर की सुविधा को शुरू किया गया है, जिससे दिव्यागों को बसों में चढ़ने की आसानी होगी. इसके लिए दिव्यांग बस अड्डे पर लिखे नंबर पर कॉल करके अपने तक व्हील चेयर मंगवा सकते हैं.
अनिल विज ने दिया था निर्देश : हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज हर सोमवार को अपना जनता दरबार लगाते हैं. बीते सोमवार को विज के दरबार में एक फरियादी ये फरियाद लेकर आया था कि बस अड्डे पर दिव्यांगों के लिए सुविधा नहीं है. जिसके बाद विज ने तुरंत आदेश देते हुए बस अड्डे पर व्हील चेयर की सुविधा के निर्देश दिए. ऐसे में अब अंबाला छावनी बस अड्डे पर व्हीलचेयर रखी गई है, जिससे दिव्यांग लोगों को काफी फायदा मिल रहा है.