शहडोल : रबी सीजन चल रहा है और रबी के सीजन में कई फसलों की खेती की जाती है, जिसमें गेहूं प्रमुख फसलों में से एक है. इसके अलावा चना, मसूर, सरसों जैसी फसलों की खेती भी प्रमुखता के साथ कई क्षेत्रों में की जाती है. ऐसे में अगर कोई किसान अपनी फसलों को एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहता है, तो उसके लिए सही समय पर उसे पंजीयन कराना होता है, और उसकी तारीखें अब सामने आ चुकी हैं.
MSP पर फसल बेचने रजिस्ट्रेशन शुरू
रबी सीजन में अगर आप भी अपनी फसलों को एमएसपी रेट पर बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए समय रहते पंजीयन कराना होगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का काम 20 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो की 31 मार्च 2025 तक चलेगा.
जारी हुए निर्देश, 31 मार्च के पहले करा लें पंजीयन
शहडोल कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, समस्त तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जिला शहडोल को निर्देश जारी कर दिए हैं कि रबी वित्तीय वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा.
ऐसे में जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, रोजगार सहायक और जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों की सुविधा केंद्र में ड्यूटी लगाई जाए. इसके साथ ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.