हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली के दिन भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का दान, वरना मां लक्ष्मी होंगी नाराज

दिवाली के दिन कुछ चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी आपके घर से नाराज होकर चली जाएंगी.

दिवाली 2024
दिवाली 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 4:01 PM IST

कुल्लू:देशभर में 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भक्तों द्वारा पूजा अर्चना भी की जाएगी. ऐसे में सभी लोग माता लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा आराधना करेंगे. ताकि, उन्हें माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सके. लेकिन लोगों को इस दिन कुछ बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. ताकि माता लक्ष्मी उनसे नाराज ना हो सके.

दिवाली पर कुछ बातों का रखें खास ध्यान

आचार्य दीप कुमार ने कहा कि इस दिन कुछ चीजों का दान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन सब का संबंध माता लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है और इन सब सामान का दान करने से माता लक्ष्मी भी घर से चली जाती है. ऐसे में मां लक्ष्मी नाराज न हो, इसलिए कुछ चीजों को कभी भी दिवाली के दिन दान नहीं करना चाहिए, ताकि माता लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर बनी रही, अन्यथा वो नाराज हो कर घर से चली जाती हैं.

इन चीजों का न करें दान

  1. चीनी का दान-दिवाली के दिन चीनी का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि चीनी गन्ने से बनती है और माता लक्ष्मी को गन्ना काफी प्रिय है.
  2. नमक का दान- दिवाली के दिन नमक का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि नमक भी समंदर के पानी से तैयार होता है और माता लक्ष्मी भी समुद्र मंथन के दौरान निकली है. नमक का दान करने से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन-धान्य में भी कमी आती है.
  3. दूध, दही, तेल और सुई का दान-दूध, दही, तेल और सुई का दान भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन सभी सामान का किसी में किसी ग्रह से संबंध होता है और दिवाली के दिन इन सभी चीजों के दान से ग्रहों के प्रभाव में भी अशुभता आती है.
  4. प्याज और लहसुन का दान- दिवाली की शाम किसी को प्याज और लहसुन का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसका संबंध केतु ग्रह से होता है और दिवाली की शाम को व्यक्ति को सोना भी नहीं चाहिए. इस कारण भी व्यक्ति को जीवन में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
  5. हल्दी का दान- दिवाली के दिन हल्दी का भी दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह के साथ है और बृहस्पति ग्रह भी धन और वैभवता जीवन में लाता है.

आचार्य दीप कुमार ने बताया, "इसके अलावा दिवाली की शाम अपने घर में झाड़ू बिल्कुल नहीं लगना चाहिए. व्यक्ति को दिवाली के दिन इन सभी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, ताकि उनपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे."

ये भी पढ़ें:मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, दिवाली पर घर आएगी सुख समृद्धि!

ये भी पढ़ें: जब राम से जुड़ी है दिवाली की परंपरा, तो लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों होती है ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details