शिमला: हिमाचल में जल्द ही प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन होगा. प्रदेश की नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल मार्च महीने के पहले सप्ताह में हिमाचल के दौरे पर आएंगी. इसको लेकर उनका कार्यक्रम तय हो रहा है. प्रदेश की सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिल्ली दौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी और नवनियुक्त पार्टी रजनी पाटिल से मुलाकात की है. इस दौरान हिमाचल में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल पहले भी हिमाचल में पार्टी प्रभारी रह चुकी हैं. इसलिए वे प्रदेश के मसलों और पार्टी की गतिविधियों को लेकर भली भांति परिचित हैं.
नए चेहरों को मिलना चाहिए मौका
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए. हमने इस बारे में भी खुलकर अपनी बात रखी है. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भी रजनी पाटिल से मिले हैं. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी एक दो दिनों में दिल्ली जाकर पार्टी प्रभारी से मुलाकात करेंगी. हालांकि ये पार्टी का अपना प्रेरोगेटिव है, लेकिन हिमाचल में अब जल्द से जल्द पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन होना चाहिए, जिसमें नए चेहरों को भी स्थान मिलना चाहिए. तभी प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी और हिमाचल प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ेगा.
नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हलचल तेज
पीडब्ल्यूडी मंत्री दो दिन के दिल्ली दौरे से वापस लौटे हैं. दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश की पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात की है. इसके बाद अब कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी अगले कुछ दिनों में दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन रहा है. ऐसे में प्रदेश की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़कर प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी को नवंबर महीने में भंग किया था, जिसके बाद अभी तक प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है.