कोरबा: कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है. ईटीवी भारत की टीम युवा वोटरों से ये जानने की कोशिश कर रही है कि उनको इस बार कैसा सांसद चाहिए. ईटीवी भारत की टीम युवा मतदाताओं की राय जानने के लिए कोरबा के अग्रणी महाविद्यालय शाईवीपीजी कॉलेज पहुंची. कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां कराई जा रही हैं. हमारी टीम ने युवाओं से बात की और उनका मन टटोलने की कोशिश की. जानने की कोशिश कि आखिर युवा वोटर अपने सांसद से चाहते क्या हैं ? युवाओं ने भी अपनी राय बड़ी ही बेबाकी से रखी.
युवा वोटर्स की राय:वोटर्स की बात ईटीवी भारत के साथ कार्यक्रम में युवाओं ने साफ तौर पर कहा कि हमें निष्पक्ष और निर्भय होकर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. बिना किसी प्रलोभन में आए हमें एक अच्छा नेता चुनना चाहिए. एक अच्छा नेता संसद में हमारी आवाज बनता है, यही नेता देश को सही मायने में विकसित बना सकता है. हमें एक प्रगतिशील नेता चुनना चाहिए जो हमारे मुद्दों को प्रमुखता से सदन में उठाए. हमारी आवाज बने.
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो विकास और मिले मौके: छात्राओं ने ईटीवी भारत के मंच पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनको कॉलेज आने जाने में पड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना जरुरी है. जो भी सांसद बने उनको ये चाहिए कि युवाओं की इन समस्याओं का वो ध्यान रखें. कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा हो. कई हॉस्टल ऐसे हैं जो सालों से बंद हैं. उनको फिर से शुरु किया जाना चाहिए. जो नेता उच्च शिक्षा की राह को आसान बनाए उसे ही चुना जाना चाहिए.