झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरु के लोग पानी के लिए मुश्किल का कर रहे सामना, क्या है रांची की स्थिति, क्या गर्मियों में राजधानी को मिल पाएगा पर्याप्त पानी - Condition of Ranchi Dams - CONDITION OF RANCHI DAMS

झारखंड में गर्मियों ने दस्तक दे दी है. तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है. गर्मियां आते ही कई बड़े शहरों को जल संकट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने ये जानना चाहा कि रांची में इस बार गर्मियों को लेकर पानी के लिए क्या तैयारी है. क्या रांची के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है या फिर राजधानी वासियों को पानी के लिए तरसना पड़ेगा. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है स्थिति.

CONDITION OF RANCHI DAMS
CONDITION OF RANCHI DAMS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:08 PM IST

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र

रांची: 2024 में भीषण और लंबे दिनों तक गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. बेंगलुरु जैसे शहर को इस गर्मियों में भयंकर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि वहां पानी की भी राशनिंग की जा रही है. ऐसे में राजधानी रांची के घरों में जिन तीन डैमों से जलापूर्ति की जाती है, उसकी क्या स्थिति है और वहां कितना पानी है. इसकी तहकीकात ईटीवी भारत की टीम ने की और जानने यह जानना चाहा कि क्या रांची में पर्याप्त मात्रा में पानी है?

गर्मी शुरू होते ही रांची के हटिया डैम, कांके डैम और रुक्का डैम का जलस्तर कम होने लगता है. हालांकि फिलहाल तीनों डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है. 38 फीट पानी की क्षमता वाले हटिया डैम में 27 मार्च की तारीख में करीब 24 फीट पानी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 06-07 फीट कम होने के बावजूद अगले मानसून तक लोगों की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त है.

इसी तरह 29 फीट पानी की क्षमता वाले कांके डैम में अभी 22.5 फीट पानी है जो वर्ष 2023 की तुलना में करीब एक फीट ज्यादा है. रांची के 80% घरों में जिस रुक्का डैम के पानी को साफ कर पहुंचाया जाता है, उस रुक्का डैम में आज की तारीख में 24.8 फीट पानी उपलब्ध है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 04 फीट अधिक है.

रुक्का डैम के SDO प्रभु शंकर राम ने बताया कि रुक्का डैम से ही हर दिन 190 मिलियन लीटर पानी राजधानी वासियों के घर तक पहुंचाया जाता है. ऐसे में इस वर्ष के लिए पर्याप्त पानी रुक्का डैम में है. धुर्वा इलाके में अवस्थित 38 फीट की गहराई वाले हटिया डैम में अभी भी करीब 24 फीट पानी है. इस डैम से लटमा जलागार को हर दिन 8.5 लाख गैलन पानी की आपूर्ति हटिया डैम से की जाती है, जो हटिया और धुर्वा इलाके में लोगों के घर तक पहुंचता है.

कांके डैम में 210 से अधिक दिनों के लिए पर्याप्त पानी

रांची के लोगों के घरों में जलापूर्ति जिन तीन डैमों से की जाती है उसमें कांके डैम भी है. 29 फीट पानी की क्षमता वाले इस कांके डैम में अभी करीब 22.5 फीट पानी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 01 फीट ज्यादा है. ऐसे में जितना पानी का कांके डैम में अभी है, यह तीन महीने से अधिक समय के लिए पर्याप्त है. हटिया डैम भी शामिल है. राजधानी रांची के तीनों डैम में वर्तमान जलस्तर इस ओर संकेत देता है कि इस वर्ष पानी की कोई दिक्कत राजधानी वासियों को नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:

मई महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में खत्म हो जाएगा पानी! बाघ सहित अन्य जानवरों की जिंदगी पर संकट

गर्मी में जल संकट से बचने के लिए रांची नगर निगम ने कसी कमर, हैंडपंप और मोटरों की कराई जा रही मरम्मत

Last Updated : Mar 27, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details