रांची: 2024 में भीषण और लंबे दिनों तक गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. बेंगलुरु जैसे शहर को इस गर्मियों में भयंकर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि वहां पानी की भी राशनिंग की जा रही है. ऐसे में राजधानी रांची के घरों में जिन तीन डैमों से जलापूर्ति की जाती है, उसकी क्या स्थिति है और वहां कितना पानी है. इसकी तहकीकात ईटीवी भारत की टीम ने की और जानने यह जानना चाहा कि क्या रांची में पर्याप्त मात्रा में पानी है?
गर्मी शुरू होते ही रांची के हटिया डैम, कांके डैम और रुक्का डैम का जलस्तर कम होने लगता है. हालांकि फिलहाल तीनों डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है. 38 फीट पानी की क्षमता वाले हटिया डैम में 27 मार्च की तारीख में करीब 24 फीट पानी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 06-07 फीट कम होने के बावजूद अगले मानसून तक लोगों की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त है.
इसी तरह 29 फीट पानी की क्षमता वाले कांके डैम में अभी 22.5 फीट पानी है जो वर्ष 2023 की तुलना में करीब एक फीट ज्यादा है. रांची के 80% घरों में जिस रुक्का डैम के पानी को साफ कर पहुंचाया जाता है, उस रुक्का डैम में आज की तारीख में 24.8 फीट पानी उपलब्ध है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 04 फीट अधिक है.
रुक्का डैम के SDO प्रभु शंकर राम ने बताया कि रुक्का डैम से ही हर दिन 190 मिलियन लीटर पानी राजधानी वासियों के घर तक पहुंचाया जाता है. ऐसे में इस वर्ष के लिए पर्याप्त पानी रुक्का डैम में है. धुर्वा इलाके में अवस्थित 38 फीट की गहराई वाले हटिया डैम में अभी भी करीब 24 फीट पानी है. इस डैम से लटमा जलागार को हर दिन 8.5 लाख गैलन पानी की आपूर्ति हटिया डैम से की जाती है, जो हटिया और धुर्वा इलाके में लोगों के घर तक पहुंचता है.
कांके डैम में 210 से अधिक दिनों के लिए पर्याप्त पानी