शिमला:हिमाचल प्रदेश में वैसे तो प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा पढ़ने और सुनने में बहुत सुखकारी लगता है, लेकिन राज्य के खजाने की दशा उतनी अच्छी नहीं है. राज्य में प्रति व्यक्ति आय निरंतर बढ़ रही है, लेकिन खजाने की स्थिति दिन-प्रतिदिन पतली होती जा रही है. हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय सवा दो लाख रुपए से अधिक है, लेकिन राज्य पर इस वित्त वर्ष में मार्च महीने में कर्ज का बोझ 92 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. आखिर, छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का आर्थिक संकट किन कारणों से बढ़ रहा है और केंद्र से रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (आरडीजी) किस फॉर्मूले के कारण कम हो रही है, इस बात की पड़ताल जरूरी है. वित्त आयोग की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार हर राज्य को सालाना रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट जारी करती है. हिमाचल को इस वित्त वर्ष यानी 2025-26 में 3257 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलेगी. वर्ष 2024-25 में ये 6258 करोड़ रुपये थी. यानी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में ये ग्रांट आधी से भी कम हो जाएगी.
टेपर फार्मूले के तहत घट रही ग्रांट
रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के लिए केंद्र सरकार टेपर फार्मूला यूज करती है. इस फार्मूले के तहत हर वित्तीय वर्ष में ग्रांट कम होती जाती है. हिमाचल की स्थिति देखें तो वर्ष 2021-22 में राज्य को 10 हजार 249 करोड़ रुपये की आरडीजी मिली थी. यानी हर महीने 854 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल रही थी. उस समय सरकारी कर्मियों के वेतन का बिल 900 करोड़ रुपये प्रति महीने के करीब था. यानी एक महीने का वेतन ग्रांट की रकम से निकल जाता था. फिर अगले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में ये ग्रांट टेपर फार्मूले के तहत घटकर 9 हजार 377 करोड़ रुपये रह गई. यानी हर महीने 780 करोड़ रुपये से कुछ अधिक हर महीने आरडीजी मिल रही थी. फिर 2023-24 में ये घटकर 8058 करोड़ रुपये रह गई. पिछले वित्तीय वर्ष में ये 6258 करोड़ रुपए थी और इस वित्त वर्ष में महज 3257 करोड़ रुपए की आरडीजी रह जाएगी.
पिछले साल जून में आई थी वित्तायोग की टीम
केंद्र में नई सरकार बनने के बाद वित्तायोग की टीम ने सबसे पहले हिमाचल का दौरा किया था. जून 2024 को अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टीम ने हिमाचल के सीएम व अफसरों सहित अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात की. सोलहवें वित्तायोग को अपनी सिफारिशें 31 अक्टूबर 2025 तक देनी हैं. फिर राज्यों के लिए ये सिफारिशें अप्रैल 2026 से लागू होंगी. इससे पहले हिमाचल को 15वें वित्त आयोग से अच्छी-खासी रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट मिली थी. तब राज्य को पांच साल के लिए 37 हजार 199 करोड़ रुपये की रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट प्राप्त हुई थी. उस समय आयोग ने पांच साल की अवधि के लिए हिमाचल को कुल 81 हजार 977 करोड़ रुपये की सिफारिशें की थीं. उसमें से 37 हजार 199 करोड़ रुपये रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के अलावा 3049 करोड़ स्थानीय निकायों के लिए और 2258 करोड़ रुपये आपदा राहत के लिए थे. इसके अलावा सिफारिश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2222 करोड़ रुपये भी दिए गए थे.