हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मम्स रोग के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों और अस्पतालों से एहतियात बरतने की अपील की है. हमीरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला में मम्स के मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते जिले में टीमों ने 50 स्कूलों में जाकर छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की है.
स्कूलों को जारी किए निर्देश: स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों ने 11,834 छात्रों की जांच की और शिक्षकों को भी हिदायत दी गई है कि संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर छात्रों को 5 दिन स्कूल न बुलाया जाए. सीएमओ ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी बच्चे में मम्स के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमों का गठन किया गया है, जोकि स्कूलों में आईईसी स्कैनिंग कर रही है.
कितने दिन तक रहता है मम्स संक्रमण?सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वर्तमान में हमीरपुर जिले में मम्स के 32 मामले एक्टिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह एक संक्रामक रोग होता है और वायरस के कारण फैलता है और इसकी अवधि 5 दिन होती है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि मम्स संक्रमण होने की स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न लें, न ही कोई भी इलाज करें.