मंडी: 11 दिसंबर को हिमाचल की सुक्खू सरकार के दो साल पूरे हो रहें है. इस खुशी में सुखविंदर सरकार बिलासपुर के लुहणू मैदान में बड़े जश्न का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस सरकार के इस जश्न को लेकर भाजपा लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके मंत्री, विधायक प्रदेश के खजाना को लूटने का काम कर रहे हैं.
भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुंदर नगर से विधायक राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार द्वारा दो साल पूरे होने का जश्न मनाने को लेकर निशाना साधा है. राकेश जम्वाल ने कहा, "प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पिछले 2 सालों से प्रदेश की जनता को लूटने का ही काम किया है. मुख्यमंत्री सुक्खू, उनके मंत्री और विधायक प्रदेश के खजाने को अलीबाबा के चालीस चोरों की तरह लूटने में लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का नहीं प्रदेश की जनता को लूटने का जश्न मनाने जा रही है".
राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को कर्ज के तले दबाने, झूठे वादों और ठगी के लिए यह सरकार जनता की दोषी है. हिमाचल का खजाना सीपीएस और अन्य फिजूलखर्ची पर लुटाया जा रहा है. जबकि आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है. यह जश्न जनता की उम्मीदों और प्रदेश की आर्थिक स्थिति के साथ खिलवाड़ का प्रतीक है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और सोचें कि क्या इस सरकार ने प्रदेश को आगे ले जाने का कोई काम किया है? अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है, तो उन्हें भी इस जश्न का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा का साथ दें और इस झूठी सरकार की नाकामियों को उजागर करें.
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के दो साल में ये रहे बड़े सुख, पहली कैबिनेट में ओपीएस, निराश्रित बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना