हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bee Pollen: कई बीमारियों को दूर करता है मधुमक्खियां द्वारा एकत्रित 'बी पॉलन', शहद से भी चार गुणा ज्यादा है कीमत - Bee Pollen

Bee Pollen: बी पॉलन क्या है और इसके क्या फायदे हैं और इसकी कीमत कितनी है?. जो लोग पोषक तत्वों की कमी से जूझ रहे हैं उनके लिए बी पॉलन किसी वरदान से कम नहीं है. जानें इसके सारे फायदे... पढ़ें पूरी खबर...

Bee Pollen
बी पॉलन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 6:28 PM IST

मधुमक्खी पालक अमन ठाकुर जानकारी देते हुए.

मंडी:मधुमक्खियों का जिक्र आते ही हम सबके दिमाग में एक ही उत्पाद की तस्वीर आती है और वो है शहद, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि मुधमक्खियां शहद के अलावा एक और उत्पाद भी तैयार करती हैं जो शहद से कई गुणा महंगा होता है. इसका नाम है बी पॉलन. बी पॉलन में बी का अभिप्राय मधुमक्खी से है. जिसे अंग्रेजी में Bee कहा जाता है. बी पॉलन फूलों के परागकणों के ढेर को कहा जाता है. जब मधुमक्खी फूलों से रस एकत्रित करती है तो उसी दौरान उसके पैरों पर परागकण लग जाते हैं.

बी पॉलन

जब यह मधुमक्खी वापस अपने छत्ते पर आती है तो उससे पहले एक पॉलन गेट लगा दिया जाता है जिससे गुजरने की जगह बहुत ही कम होती है. जब मधुमक्खी उस गेट से गुजरने का प्रयास करती है तो उसके पैरों चिपके परागकण नीचे गिर जाते हैं और जो ढेर एकत्रित होता है उसे बी पॉलन कहते हैं.

बी पॉलन

कई बीमारियों से बचाता है बी पॉलन

2010 में एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग पोषक तत्वों की कमी से जूझ रहे हैं उनके लिए बी पॉलन किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें 40 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है. इससे आपकी इम्युनिटी बढ़ती है, लीवर का उपचार होता है, मांसपेशियों को मजबूती मिलती है, वजन कम करने में मदद करता है, जले हुए घावों को ठीक करता है, शरीर में टयूमर को फैलने से रोकता है, कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए भी बी पॉलन बहुत ज्यादा फायदेमंद माना गया है.

नारी शक्ति ग्राम संगठन अम्बोटा की तरफ से सरस मेले में बी पॉलन और देसी शहद की बिक्री का स्टाल लगाया गया है. मधुमक्खी पालक अमन ठाकुर ने बताया कि वह अपने कज़न भाई रोहित के साथ बीते 15 सालों से इस कार्य को ऊना और शिमला में कर रहे हैं. कई लोग इसका सेवन करने के बाद दोबारा इसके इस्तेमाल के लिए उनके पास संपर्क करते हैं.

शहद से भी चार गुणा ज्यादा है कीमत

1500 से 2 हजार रुपये प्रति किलो है दाम

अमन ठाकुर ने बताया कि बी पॉलन का दाम 1500 से लेकर दो हजार रुपये प्रति किलो है. लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने छोटी पैकिंग भी उपलब्ध करवाई है जिसमें 200 और 500 रुपये की पैकिंग लोगों को काफी भा रही है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरस मेले के दौरान बहुत से लोग उनके पास आकर इस प्रॉडक्ट की जानकारी भी ले रहे हैं और इसे खरीद भी रहे हैं. इसके साथ ही इनके पास देसी शहद भी उपलब्ध है. जिसे इन्होंने खुद द्वारा पाली मधुमक्खियों से प्राप्त किया है.

कई बीमारियों को दूर करता है मधुमक्खियां द्वारा एकत्रित 'बी पॉलन'

ये भी पढ़ें-Holashtak 2024: आज से होलाष्टक शुरू, अगले 8 दिन तक भूल कर भी न करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

Last Updated : Mar 17, 2024, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details