कानपुरः आज देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग परिवार के साथ घूमने फिरने निकलेंगे. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि कानपुर की वो 5 बेहतरीन जगहें जो आपका दिल जीत लेंगी.
1.कानपुर चिड़ियाघर:इस वीकेंड डे पर अगर आप नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ लवर भी है और कई अलग-अलग तरह के वन्यजीवों का दीदार भी करना चाहते हैं तो कानपुर का चिड़ियाघर आपके लिए एक शानदार जगह है. यहां पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ सैर-सपाटे का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आपको वालाबी, मकाऊ, जेब्रा, बाघ, हिरण, सांप और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. बच्चे हो या फिर युवा यहां पर जाकर जमकर इन्जवॉय कर सकते हैं.
2.नानाराव पार्क: अगर आप इस वीकेंड डे सुकून और शांति के अलावा हरे-भरे स्थान में जाना चाहते हैं जहां पर आप खुद को रिलैक्स महसूस कर सकें तो नाना राव पार्क आपके लिए काफी अच्छी जगह है. यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ जाकर पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं. नानाराव पार्क में ऐतिहासिक और देशभक्ति स्मारक भी मौजूद है इसके साथ यहां के सुंदर बगीचे और योग स्पॉट भी काफी ज्यादा बढ़िया है बच्चे हो या फिर बड़े दोनों को यह जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी ऐसे में आपको भी इस वीकेंड डे पर यहां जरूर जाना चाहिए.
3.बिठूर: बिठूर क्षेत्र को एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाना जाता है जहां पर कई ऐतिहासिक मंदिर भी मौजूद है जो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. इनमें इस्कॉन मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर राम जानकी मंदिर लव कुश मंदिर, सांई बाबा मंदिर समेत कई अन्य मंदिर शामिल है जहां पर आप दर्शन कर सकते हैं इसके अलावा ये जगह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ी है यहां का नाना राव पेशवा स्मारक देखने लायक है. कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है जहां पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जाकर इस वीकेंड डे को एंजॉय कर सकते हैं.