रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया. इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. बजट में छात्रों के लिए भी कई घोषणाएं की गईं हैं. छात्रहित का विशेष ख्याल रखा गया है.
राज्य के शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रावधान किया गया है 80 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित करने की बात कही गई है. 325 प्रखंड स्तरीय मिडिल स्कूल का संचालन अगले शैक्षणिक सत्र के लिए रखा गया है. राज्य सरकार सभी 325 प्रखंड स्तरीय विद्यालयों के संचालन शैक्षणिक सत्र 24-25 में प्रारंभ करने की योजना पर काम कर रही है. इसके साथ ही 4036 पंचायत स्तरीय विद्यालय को अगले 2 वर्ष में आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है.
बजट में छात्रों का भी रखा गया है ध्यान
झारखंड के 2024-2025 बजट में शिक्षा पर भी ध्यान दिया गया है. इस बजट में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के लिए 12 हजार 314 करोड़ रुपए और उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए 2 हजार 411 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा संस्थानों में छात्रों के नामांकन में सुधार करने और बेहतर करने के लिए भी कोशिश की गई है. इसके लिए तकनीकी शिक्षा में स्नातक और डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने और छात्रवृत्ति योजना की पहल की गई है. जिसमें डिप्लोमा स्तर पर 15000 रुपए प्रति वर्ष एवं डिग्री के लिए ₹20000 प्रति वर्ष दिया जाएगा.
खुलेंगे नए महाविद्यालय
झारखंड में 19 नए महाविद्यालय, 15 डिग्री महाविद्यालय और चार महिला महाविद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पूरे राज्य में हर जिले में एक महिला विद्यालय स्थापित हो जाएगा. इसके अलावा राज्य में एक मेडिकल कॉलेज, रिम्स का शुद्धिकरण और एक मेडिको सिटी की स्थापना भी की जाएगी. इसके सौंदरीकरण के लिए 7230 करोड रुपए का बजट प्रस्तावित है.