वाराणसी: पेरिस ओलंपिक में वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल मैच में डिसक्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फोगाट को लेकर फैसला टलता जा रहा है. अब सवाल उठने लगा है कि क्या भारत की झोली में सिल्वर मेडल आएगा या नहीं? क्योंकि लगातार तारीख पर तारीख आगे बढ़ रही है. 16 अगस्त को इस मामले में फैसला आने की पूरी उम्मीद है. इसके पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल मिलने की पूरी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि फैसला हमारे पक्ष में होगा.
संजय सिंह का कहना है कि 15- 16 महीने तक कुश्ती के राजनीति में फंसकर डिस्टर्ब होने का नतीजा रहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल की संख्या काम हो गई. पिछली बार कुश्ती में दो मेडल आया था, लेकिन इस बार एक मेडल है. उन्होंने कहा कि अगर विनेश फोगाट मामले में फैसला हमारे पक्ष में आता है तो इस बार भी मेडल की संख्या दो ही होगी. भारतीय पहलवानों ने अच्छा खेल खेला है, लेकिन काफी लंबे वक्त तक कुश्ती राजनीति में फंसकर काफी पीछे चली गई. जिसकी वजह से ऐसा हुआ है.
संजय सिंह का कहना है कि विनेश फोगाट मामले में किसी ने कोई राजनीति नहीं की है. जो भी राजनीतिक लोग हैं, उनको खेल से बिल्कुल अलग हो जाना चाहिए. क्योंकि खेल और राजनीति अलग है. खिलाड़ियों के साथ राजनीति का नतीजा उनके करियर पर पड़ता है. संजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के मामले में अपनी पूरी जोर लगाकर बातों को रखा है. वजन और पिछले मैच को आधार बनाकर अपनी बातों को रखा है. उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और सिल्वर मेडल हमें मिलेगा.