कौशांबी : संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव में पुरानी रंजिश के विवाद में महिला की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने महिला के सिर पर ईंट मार कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
बताया गया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव निवासी कौशल्या देवी पटेल और पड़ोसी रवि पटेल के बीच काफी दिनों से विवाद है. दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों के बीच मंगलवार सुबह भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी बढ़ने पर रवि पटेल ने कौशल्या देवी के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. ईंट के हमले से कौशल्या देवी जमीन पर गिरकर तड़पने लगीं. इस दौरान जबतक परजिन व गांव के लोग मौके पर पहुंचते रवि पटेल मौके से भाग निकला. वहीं लोगों ने कौशल्या को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन कौशल्या देवी ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने की सूचना पर संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सीओ चायल सतेंद्र तिवारी के मुताबिक घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव की है. ईंट मारकर महिला की हत्या की बात सामने आई है. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रवि पटेल मौके से फरार हो गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.