ETV Bharat / state

कौशांबी में सिर पर ईंट मारकर महिला को उतारा मौत के घाट - MURDER OF WOMAN IN KAUSHAMBI

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात. घटना के बाद आरोपी फरार.

कौशांबी में महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
कौशांबी में महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 1:21 PM IST

कौशांबी : संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव में पुरानी रंजिश के विवाद में महिला की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने महिला के सिर पर ईंट मार कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

बताया गया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव निवासी कौशल्या देवी पटेल और पड़ोसी रवि पटेल के बीच काफी दिनों से विवाद है. दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों के बीच मंगलवार सुबह भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी बढ़ने पर रवि पटेल ने कौशल्या देवी के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. ईंट के हमले से कौशल्या देवी जमीन पर गिरकर तड़पने लगीं. इस दौरान जबतक परजिन व गांव के लोग मौके पर पहुंचते रवि पटेल मौके से भाग निकला. वहीं लोगों ने कौशल्या को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन कौशल्या देवी ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने की सूचना पर संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

सीओ चायल सतेंद्र तिवारी के मुताबिक घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव की है. ईंट मारकर महिला की हत्या की बात सामने आई है. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रवि पटेल मौके से फरार हो गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.

कौशांबी : संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव में पुरानी रंजिश के विवाद में महिला की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने महिला के सिर पर ईंट मार कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

बताया गया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव निवासी कौशल्या देवी पटेल और पड़ोसी रवि पटेल के बीच काफी दिनों से विवाद है. दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों के बीच मंगलवार सुबह भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी बढ़ने पर रवि पटेल ने कौशल्या देवी के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. ईंट के हमले से कौशल्या देवी जमीन पर गिरकर तड़पने लगीं. इस दौरान जबतक परजिन व गांव के लोग मौके पर पहुंचते रवि पटेल मौके से भाग निकला. वहीं लोगों ने कौशल्या को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन कौशल्या देवी ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने की सूचना पर संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

सीओ चायल सतेंद्र तिवारी के मुताबिक घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चिकन का पुरवा गांव की है. ईंट मारकर महिला की हत्या की बात सामने आई है. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी रवि पटेल मौके से फरार हो गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास, खेत में जानवर जाने पर की थी हत्या - Maheva Ghat Police Station

यह भी पढ़ें : कौशांबी में शराब नहीं पीने पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, कमरे में मिली लाश - पति ने की पत्नी की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.