नई दिल्ली:दिल्ली की वेस्ट जिला पुलिस ने पिछले 6 महीने में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 113 रॉबर्स 168 स्नैचर ओर 676 चोर शामिल हैं. वहीं जिले में पिछले 6 महीने में आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, गैंबलिंग एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए.
वेस्ट जिला पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पिछले 6 महीने का आंकड़ा जारी किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा 1 जनवरी से 30 जून का है. इस आंकड़े के मुताबिक स्टेट क्राइम और माहौल खराब करने वाले लगभग 1000 लोगों पर कार्रवाई हुई और गिरफ्तारी हुई. इतना ही नहीं इस दौरान 113 रॉबर्स, 168 स्नैचर, 62 बरगलर और सबसे अधिक 676 चोरों पर कार्रवाई हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इससे 6 महीने के दौरान वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, गैंबलिंग एक्ट एनडीपीएस एक्ट के हैरान करने वाले 600 मामले सामने आए. डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार समाज में अपराध मुक्त वातावरण के लिए वेस्ट जिला पुलिस लगातार प्रयासरत रही है और इसी का नतीजा है कि समाज में माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई.