दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट जिला पुलिस ने पिछले 6 महीने में एक हजार से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार - West District Police action - WEST DISTRICT POLICE ACTION

West District Police action in last 6 month : दिल्ली की वेस्ट जिला पुलिस ने पिछले 6 महीने में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वेस्ट जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का पिछले 6 महीने का आंकड़ा जारी किया है.

वेस्ट जिला पुलिस  ने अपराधियों पर पिछले 6 महीनों  में की कार्रवाई का जारी किया आंकड़ा
वेस्ट जिला पुलिस ने अपराधियों पर पिछले 6 महीनों में की कार्रवाई का जारी किया आंकड़ा (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 6, 2024, 4:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की वेस्ट जिला पुलिस ने पिछले 6 महीने में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 113 रॉबर्स 168 स्नैचर ओर 676 चोर शामिल हैं. वहीं जिले में पिछले 6 महीने में आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, गैंबलिंग एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए.

वेस्ट जिला पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पिछले 6 महीने का आंकड़ा जारी किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा 1 जनवरी से 30 जून का है. इस आंकड़े के मुताबिक स्टेट क्राइम और माहौल खराब करने वाले लगभग 1000 लोगों पर कार्रवाई हुई और गिरफ्तारी हुई. इतना ही नहीं इस दौरान 113 रॉबर्स, 168 स्नैचर, 62 बरगलर और सबसे अधिक 676 चोरों पर कार्रवाई हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इससे 6 महीने के दौरान वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, गैंबलिंग एक्ट एनडीपीएस एक्ट के हैरान करने वाले 600 मामले सामने आए. डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार समाज में अपराध मुक्त वातावरण के लिए वेस्ट जिला पुलिस लगातार प्रयासरत रही है और इसी का नतीजा है कि समाज में माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई.

उनसे मिली जानकारी के अनुसार खुले में शराब पीने वाले 550 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. उनके द्वारा डिटेल में दी गई जानकारी के अनुसार जहां 113 रॉबर की गिरफ्तारी से 56 रॉबरी के मामले सुलझाए गए.

ये भी पढ़ें :गोल्ड चेन स्नेचिंग की वारदातों में शतक लगा चुका कुख्‍यात क्र‍िम‍िनल गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा

वहीं बदमाश के पास से एक कार दो गोल्ड चैन 9 स्कूटी 10 मोटरसाइकिल और 25 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. वही 6 महीने के दौरान 168 स्नैचर की गिरफ्तारी से स्नेचिंग के 126 मामले सुलझाए गए जबकि उनके पास से 7 सोने की चेन 262 मोबाइल फोन 16 मोटरसाइकिल 17 स्कूटी सहित कैश भी बरामद किया गया. वहीं दूसरी तरफ 7 बरगलार की गिरफ्तारी से उनके पास से 12 मोबाइल 21 लख रुपए बरामद किए गए. वहीं गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 19 कार 228 स्कूटी 109 मोटरसाइकिल 223 मोबाइल फोन बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कम होने की बजाय बढ़े 'नशेबाज ड्राइवर', 6 महीने में 12 हजार चालान, इस साल इतने फीसदी मामले बढ़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details