आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन,कुल आठ सटोरिए दबोचे गए - betting on IPL - BETTING ON IPL
रायपुर पुलिस ने बुधवार को आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा किया है. गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल आठ आरोपियों को दबोचा है. जिसमें पांच आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
रायपुर: आईपीएल सीजन में छत्तीसगढ़ के अंदर सट्टेबाजीका काम तेज गति से चल रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पांच सटोरिए पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. रायपुर की गंज थाना पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ मिलकर कार्रवाई में सट्टेबाजों को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के 24 परगना में बैठकर सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे. इसमें पांच आरोपियों को 24 परगना से और तीन आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है.
सटोरियों के पास से कई गैजेट बरामद: रायपुर पुलिस ने सटोरियों के पास से कई गैजेट को बरामद किया है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने सट्टे के आरोपियों से 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन को जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा सात के तहत कार्रवाई की जा रही है.
"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सत्कार होटल में एक आरोपी के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सूचना के आधार पुलिस ने कार्रवाई की और पुलिस ने रायपुर से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि पश्चिम बंगाल के 24 परगना से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.": संदीप मित्तल, क्राइम एडिशनल एसपी
कहां के रहने वाले हैं आरोपी
प्रकाश बड़वानी रायपुर का निवासी है
जयप्रकाश सोनी राजस्थान का रहने वाला
प्रफुल्ल मार्टिन जबलपुर निवासी है
फेलिक्स मारियान जबलपुर का रहने वाला है
आशीष हैरी का भी तालुक्क जबलपुर से है
रेशु कुमार उर्फ गोलू बिहार का निवासी है
सोहन उर्फ रॉकी बलौदाबाजार का रहने वाला है
किशन सबनानी रायपुर का निवासी है.
कई पासबुक जब्त: सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 बैंक खाते, 24 एटीएम कार्ड जब्त किया है. जिनमें से एक दर्जन बैंक खाते सटोरियों के हैं. जिसमें जिसमें सट्टे के पैसों का लेनदेन होता था. इन खातों में लाखों रुपए जमा है जिसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की बात कही जा रही है.