कानपुर : यूपी कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत के गांव में शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ चौथा फेरे लेते समय अचानक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को मौके पर मौजूद लोगों ने काफी देर तक समझाया. हालांकि, इसके बावजूद भी उसने किसी की नहीं मानी और फिर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा. इस मामले में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.
चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिजनों ने अपनी बेटी की शादी रूरा में तय की थी. गोद भराई और तिलक के अलावा अन्य सभी मांगलिक कार्यक्रम में पूरे चुके थे. मंगलवार को जब दूल्हा गाजे-बाजे के साथ जब नाचते गाते बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा. सभी बारातियों को द्वारचार के साथ उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया.
दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला की रस्म को भी पूरा किया. सुबह जब फेरों की शुरुआत हुई, तो एक दूसरे के साथ फेरे लेने शुरू किए. चौथे फेरे की शुरुआत होते ही अचानक से दुल्हन बिगड़ गई, उसने गांठ को खोल दी और शादी से इनकार कर दिया.