नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. रविवार को भी आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम ताममान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को आंशिक बादल छाए रहे. सुबह में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा. इस वजह से मार्च के दूसरे पखवाड़े में शनिवार की सुबह 13 वर्षों में सबसे अधिक ठंडी रही.
दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में 14 डिग्री, गाजियाबाद में 14 डिग्री, गुरुग्राम में 14 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री और नोएडा में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले सोमवार से दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. गर्मी अचानक बढ़ने लगी है. दिन में गर्मी के साथ ही सुबह और शाम हल्की ठंड भी है. 22 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 189 अंक दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 169, गुरुग्राम 192, गाजियाबाद में 138, ग्रेटर नोएडा में 118, नोएडा में 137 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के 8 इलाकों में एक AQI स्तर रविवार सुबह 200 से ऊपर और 300 के बीच दर्ज किया गया है. शादीपुर में 204 , एनएसआईटी द्वारका में 269, द्वारका सेक्टर 8 में 282, जहांगीरपुरी में 240, नजफगढ़ में 208, बवाना में 234, मुंडका में 253, चांदनी चौक में 257 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बिना हुआ है. अलीपुर में 166, डीटीयू में 157, आईटीओ में 149, सिरी फोर्ट में 156, मंदिर मार्ग 172, आरके पुरम में 191, पंजाबी बाग में 200, आया नगर में 180, लोधी रोड में 112, नॉर्थ कैंपस डीयू में 140, मथुरा मार्ग में 138, पूसा दिल्ली में 144, आईजीआई एयरपोर्ट में 174, जेएलएन स्टेडियम 141, नेहरू नगर में 140, पटपड़गंज में 163, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 153, अशोक विहार में 193, सोनिया विहार में 169, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 139, ओखला फेस 2 में 143, वजीरपुर में 172, श्री अरविंदो मार्ग में 142, पूसा में 199, दिलशाद गार्डन में 120, बुराड़ी में 168, न्यू मोती बाग में 170 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :हल्की बूंदाबादी के बाद बदला दिल्ली का मौसम, एक्यूआई में हुआ सुधार