रांची: झारखंड में इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, ठंड अपनी रफ्तार से जारी है. मौसम केंद्र रांची ने राज्य के मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार क्रिसमस के उत्साह में मौसम बाधक नहीं बनेगा. वहीं, 24 दिसंबर की सुबह हल्का कोहरा या धुंध रह सकती है. इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को सुबह के कोहरे के बाद आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. 26 और 27 दिसंबर को बादल छंटने के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में 27 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
विशुनपुर में सबसे अधिक बारिश
मौसम केंद्र रांची ने पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान गुमला का 6.8℃ रहने की जानकारी देते हुए बताया कि आज का अधिकतम तापमान चाईबासा में 27.4℃ रिकॉर्ड हुआ है. इस दौरान सबसे अधिक 2.5 मिलीमीटर बारिश गुमला जिले के विशुनपुर में रिकॉर्ड दर्ज की गई है. जबकि कोडरमा में 2 मिलीमीटर और बरही में 1 मिलीमीटर बारिश हुई.