दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, अभी और सताएगी ठंड - कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

Delhi Weather Update Today: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम अभी बरकरार है. आज सुबह से ही शीतलहर चल रही है और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 9:47 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कपकपाती ठंड का दौर जारी है. मंगलवार सुबह से ही शीतलहर चल रही है. सोमवर दोपहर को धूप निकलने से लोगों को थोड़ा राहत मिली, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का दौर अभी जारी रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. आज औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. वहीं हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत तक बना रहेगा और हवा 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. दिल्ली में सुबह 7 बजे का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. फरीदाबाद में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 7 डिग्री, गुरुग्राम में 8 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री और नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार सुबह 6:50 बजे तक दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 292, गुरुग्राम में 280, गाजियाबाद में 323 ग्रेटर नोएडा में 294, नोएडा में 310 बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आठ इलाकों में एक AQI लेवल गंभीर श्रेणी में 400 से ऊपर और 500 के बीच बना हुआ है. शादीपुर में 403, पंजाबी बाग में 407, जहांगीरपुरी में 411, विवेक विहार में 407, नरेला में 401, वजीरपुर में 420 मुंडका में 411 और आनंद विहार में 403 दर्ज किया गया है.

दिल्ली के 21 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 368, एनएसआईटी द्वारका में 358, डीटीयू में 362, सिरी फोर्ट में 389, मंदिर मार्ग में 367, आरके पुरम में 385, जेएलएन स्टेडियम में 367, नेहरू नगर में 399, द्वारका सेक्टर 8 में 379, पटपड़गंज में 384, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 370, अशोक विहार में 367, सोनिया विहार में 397, रोहिणी में 366, नजफगढ़ में 348, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 376, ओखला फेस 2 में 387, बवाना में 397, श्री अरविंदो मार्ग में 370, पूषा में 384, इहबास दिलशाद गार्डन में AQI 305 दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details