रायपुर:छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मौसम कुछ राहत देने वाला रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संकेत दिया है.
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग की चेतावनी:बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेट से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. उसके बाद अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेंटीग्रेट की गिरावट हो सकती है. 6 मई से प्रदेश के एक दो स्थानों पर बारिश और आंधी तूफान से तापमान में कुछ गिरावट आएगी. कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
अगले चार दिन ऐसा रहेगा छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों का मौसम:
6 मई का मौसम:बस्तर संभाग के सभी जिले, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद और जांजगीर चांपा में बादल गरजने के साथ आंधी चलने की संभावना है. कोरिया और सूरजपुर जिले में तेज हवाएं चलेंगी.