नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक से बदला और दोपहर से गर्मी से परेशान लोगों को शाम के समय थोड़ी सी राहत मिली है. शनिवार देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी कमी आई है. इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से चार दिन गर्मी से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में घने बादल छाये रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश के साथ तेज आंधी की भी संभावना है. इस दौरान दवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. हवा में नमी का स्तर 52 प्रतिशत तक रह सकता है. दिल्ली में रविवार सुबह इक्का-दुक्का जगह पर बूंदाबांदी भी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही, फरीदाबाद में 26 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 26 डिग्री, नोएडा में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को भी हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 18 और 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री हो जाएगा. दिल्ली में हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा था, लेकिन शनिवार देर शाम हुई बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी काम हुआ है.