छत्तीसगढ़ में हीटवेव का दौर इस दिन से खत्म, छत्तीसगढ़वासी हो जाएं तैयार अब शुरू होगी रिमझिम फुहारों की झड़ी - weather update - WEATHER UPDATE
छत्तीसगढ़ के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बारिश और अंधड़ का दौर शुरू होगा. जानिए कब तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला चलेगा
रायपुर: प्रचंड गर्मी के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी आई है. बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ के मौसम में कुछ तब्दीली दिखाई दी है. दो दिनों से प्रदेश के अधिकतम तापमान में डेढ़ से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत मिली है. रविवार के तापमान की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तापमान तिल्दा शहर में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम: आने वाले दिनों की बात करे तो छत्तीसगढ़ के मौसम में कई तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कुथ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरेने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकती है.
कितना बदलेगा तापमान:मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. 3 जून को प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चापा और कबीरधाम जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव जैसी स्थिति निर्मित होने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को कितना तापमान रहा
रायपुर: अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर: अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रा रोड: अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर: अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
जगदलपुर: अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस
दुर्ग: अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस
राजनांदगांव: अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस