जोधपुर. पिछले लंबे समय से भीषण गर्मी की मार झेल रही सूर्यनगरी को गुरुवार को प्री मानसून की बारिश ने ठंडक पहुंचाई. गुरुवार को शहर में दोपहर बाद अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. कुछ देर बाद लगभग पूरे शहर में जमकर बादल बरसे. हालांकि इस दौरान सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस दौरान सड़कों पर पानी भरने से नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल गई. ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बिजली के तारों में इतनी तेज स्पार्किंग हुई की दिवाली की आतिशबाजी जैसा नजारा दिखाई देने लगा. बारिश थमने के कुछ देर बाद ही लगभग हर इलाके में बिजली गुल हो गई. बारिश का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों की छतों पर जमा हो गए.