हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानसून को लेकर बहुत बड़ी खबर, 3 दिन भयंकर बारिश की चेतावनी, ये सेवाएं हो सकती हैं बाधित - haryana weather update - HARYANA WEATHER UPDATE

HARYANA WEATHER UPDATE: हरियाणा में मानसून को लेकर बड़ी खबर है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन भारी बरसात की चेतावनी दी है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वो भारी वर्षा के बीच बेहद सावधानी बरतें. मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

HARYANA WEATHER UPDATE
मानसून को लेकर बहुत बड़ी खबर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 10:21 PM IST

चंडीगढ़: पूरे देश में अब मानसून अब अपने पूरे शबाब पर है. पहाड़ी राज्यों समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. कई राज्यों में बरसात के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसी बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बरसात को लेकर नई भविष्यवाणी जारी की है.

हरियाणा में 3 दिन येलो अलर्ट

डीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 अगस्त को पूरे हरियाणा में भयंकर बरसात होने की संभावना है. विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. उसके बाद दो दिन तक मौमस साफ रह सकता है, जबकि उसके बाद 10 अगस्त को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा और पूरे हरियाणा में गरच और चमक के साथ भारी वर्षा होगी.

कई इलाकों में जलभराव की संभावना

हरियाणा के कई जिलों में बारिश के बाद भयंकर जलभराव की खबरे हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत समेत दिल्ली से लगे जिलों में ज्यादा स्थिति खराब है. बारिश ने हरियाणा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर को भी प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर चेतावनी भी जारी की है और आम लोगों और किसानों से सावधान बरतने का निर्देश दिया है.

बारिश से ये सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित

6, 7 और 10 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा समेत पंजाब में भी इन दिनों भयंकर बारिश की संभावना है. भारी वर्षा में खेत और खलियान में फसलों के खराब होने, व्यस्त इलाकों में जलभराव, बारिश के पानी के चलते कुछ इलाकों में अंडर पास के बंद होने और पानी और बिजली सेवा प्रभावित होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे ना खड़े हों.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिनभर छाए रहेंगे बादल, अगले 3 दिन बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल

ये भी पढ़ें- गर्मी से राहत ही नहीं, बीमारियां भी लेकर आती है बारिश, मलेरिया-डेंगू का बढ़ जाता है खतरा, ऐसे करें बचाव

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हल्की बूंदा-बांदी के साथ छाए रहेंगे बादल, हरियाणा के इन जिलों में होगी हल्की बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details