नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत थी. अब राजधानी में अगले दो तीन दिन बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन तेज हवा का दौर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 24 डिग्री, गुरुग्राम में 22 डिग्री, गाजियाबाद में 23 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 24 डिग्री और नोएडा में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को गर्मी बढ़ सकती है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे के आसपास रहेगी. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 23 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 19 अप्रैल को एक बार फिर घने बादल छाएंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है. 20 अप्रैल को भी घने बादल छाए रहेंगे.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 159 अंक दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 157, गुरुग्राम में 223, गाजियाबाद में 149, ग्रेटर नोएडा में 178, नोएडा में 152 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच दर्ज किया गया है. एनएसआईटी द्वारका में 238, DTU में 282, द्वारका सेक्टर 8 में 204, जहांगीरपुरी में 205 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच दर्ज किया गया है.
अलीपुर में 133, शादीपुर में 155, आईटीओ में 101, सिरी फोर्ट में 138, मंदिर मार्ग में 108, आरके पुरम 164, पंजाबी बाग में 150, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 121, नेहरू नगर में 124, पटपड़गंज में 173, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 133, अशोक विहार में 159, सोनिया विहार में 133, रोहिणी में 145, विवेक विहार में 156, नजफगढ़ में 131, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 114, नरेला में 186, ओखला फेस 2 में 139, वजीरपुर में 184, बवाना में 186, श्री अरविंदो मार्ग में 136, पूसा में 183, मुंडका में 186, दिलशाद गार्डन में 132, चांदनी चौक में 192, न्यू मोती बाग में AQI लेवल 136 अंक दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बारिश के बाद धूप ने बढ़ाई गर्माी, प्रदूषण का स्तर भी हुआ खराब