नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी का कहर शुरू हो गया है. आने वाले तीन दिनों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. साथ ही लू की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है शुक्रवार को पारा बढ़कर 39.4 डिग्री तक पहुंच गया था. इस सीजन का यह अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक भी छू गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज सतही हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 39 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 8:00 बजे तक का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में तापमान 28 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 28 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 28 डिग्री और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार 21 अप्रैल को दिल्ली में हवाएं कमजोर पड़ जाएंगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 22 अप्रैल को बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 23 से 25 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 अंक दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में AQI लेवल 208, गुरुग्राम में 351, गाजियाबाद में 181, ग्रेटर नोएडा में 238, नोएडा में 213 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के 26 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 279, डीटीयू में 209, सिरी फोर्ट में 204, आरके पुरम में 217, पंजाबी बाग में 209, आया नगर में 247, नॉर्थ कैंपस डीयू में 209, मथुरा मार्ग में 203, पूषा में 218, आईजीआई एयरपोर्ट में 220, द्वारका सेक्टर-8 में 299, पटपड़गंज में 272, डॉ करणी सिंह सिंह शूटिंग रेंज में 205, अशोक विहार में 222 अंक दर्ज किया गया. जहांगीरपुरी में AQI लेवल 250 अंक, रोहिणी में 218, विवेक विहार में 219, नजफगढ़ में 254, नरेला में 232, ओखला फेस टू में 227, वजीरपुर में 244, बवाना में 238, मुंडका में 276, लोधी रोड में 217, चांदनी चौक में 201 अंक दर्ज किया गया है.