रांची: मौसम केंद्र रांची के अनुसार 25 मई को जिन जिन लोकसभा क्षेत्र में मतदान का कार्य संपन्न होने है उन इलाकों में आसमान में आंशिक से लेकर सामान्य किस्म के बादल बने रह सकते हैं. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में दोपहर बाद तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा कहीं कहीं हो सकती है. इस बीच कहीं कहीं वज्रपात की भी संभावना जताते हुए 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके (Gusty wind) की भी संभावना है.
मतदान वाले क्षेत्र में 25 मई को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
रांची लोकसभा क्षेत्र
25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र के विशेष मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि दोपहर बाद आसमान में आंशिक से सामान्य स्तर के बादल छाए रहेंगे. दोपहर बाद कहीं कहीं मेघ गर्जन साथ कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. 25 मई को रांची का अधिकतम तापमान 31℃ से 33℃ के बीच और न्यूनतम तापमान 23℃ से 25 ℃ के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के प्रभाव से रांची में दोपहर बाद 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र
25 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होगा. इस क्षेत्र के लिए मौसम केंद्र, रांची द्वारा जारी विशेष मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र वाले इलाके में भी आसमान में आंशिक से सामान्य स्तर के बादल बने रहने की संभावना है. विशेषकर दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होने की भी संभावना है. 25 मई को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35℃ से 37℃ के बीच और न्यूनतम तापमान 24℃ से 26℃ के बीच रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के प्रभाव से जमशेदपुर में भी दोपहर बाद 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र