नई दिल्ली:राजधानी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. आज सुबह सात बजे दिल्ली का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सोमवार सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 14 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 14 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जिससे पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस सप्ताह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बारिश और तेज हवा के कारण मंगलवार को तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह सात बजे का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 237 रहा, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 226, गुरुग्राम में 201, गाजियाबाद में 196, ग्रेटर नोएडा में 248, नोएडा में एक्यूआई 215 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 209, शादीपुर में 251, डीटीयू में 214, आईटीओ में 294, मंदिर मार्ग में 225, आरके पुरम में 256, पंजाबी बाग में 255, नॉर्थ कैंपस डीयू में 265, मथुरा मार्ग में 213, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 215 और नेहरू नगर में एक्यूआई 275 दर्ज किया गया.