जयपुर :सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात का तापमान फिर जमा बिंदु के नीचे चला गया है. सुबह का न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 6 दिनों से तापमान लगातार जमा बिंदु से नीचे रहने के बाद कल कुछ ऊपर चढ़ा था, लेकिन आज फिर से पारा लुढ़क गया. शीत लहर के चलने से लोगों का हाल बेहाल है. इलाके में आज हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे हाइवे पर वाहन चालकों को परेशानी हुई.
शेखावाटी के प्रमुख शहरों में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम रहा. बीती रात चूरू में न्यूनतम तापमान 1.8 , सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 और पिलानी में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इन दिनों कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते शेखावाटी और अन्य क्षेत्रों में आगामी दो दिन तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.
इन 6 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Etv Bharat) इसे भी पढ़ें -सीकर में सर्दी का सितम, माइनस में पहुंचा तापमान, ठंड से जनजीवन प्रभावित - SIKAR WEATHER
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद प्रदेश में अचानक तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना है. उत्तर भारत में बर्फबारी और उत्तरी हवाओं की वजह से प्रदेश में बीते एक सप्ताह में सीकर के पास फतेहपुर, माउंट आबू में पारा माइनस में दर्ज हुआ था.
यहां रहेगा शीत लहर का अलर्ट : राजस्थान के 6 जिलों में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी किया है. आज सीकर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, तो वहीं अलवर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार 19 दिसंबर को भी जहां सीकर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. वहीं, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नागौर और अलवर में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 19 दिसंबर से प्रदेश के शेखावाटी सहित बीकानेर और जयपुर संभाग में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना जताई है. इसके साथ ही कोटा और भरतपुर संभाग में 20 दिसंबर से कोहरे छाए रहने का अलर्ट जारी किया है.
इन शहरों में 5 डिग्री के नीचे रहा तापमान : बीती रात जिन शहरों में 5 डिग्री से नीचे तापमान रहा, उनमें सीकर के फतेहपुर के अलावा शेखावाटी के चूरू और सीकर शामिल रहे. इसके अलावा हनुमानगढ़ के संगरिया में 1.3 डिग्री, नागौर 1.9, करौली 3.4, माउंट आबू 3.8 और बीकानेर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि गंगानगर का तापमान 5.9 डिग्री रहा. राजधानी जयपुर में मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.