तपती गर्मी में बारिश ने मौसम किया सुहाना, मुंगेली जिला पानी से हुआ तर बतर - chhattisgarh Weather Report
Weather changed in Mungeli छत्तीसगढ़ में मई माह के दूसरे सप्ताह में बारिश शुरू हो गई है. मुंगेली जिले में भी शुक्रवार को जमकर बारिश हुई.बारिश के होने से जहां तापमान में कमी आई है वहीं लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है.chhattisgarh Weather Report
तपती गर्मी में बारिश ने मौसम किया सुहाना (ETV Bharat Chhattisgarh)
मुंगेली : छत्तीसगढ़ में मई माह में कई जगहों पर बारिश हुई है.इसी कड़ी में मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में भी मौसम ने करवट लिया है. जिसके बाद तेज आंधी तूफान के साथ इलाके में जमकर बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. आंधी तूफान के कारण बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
बिजली व्यवस्था प्रभावित:लोरमी नगर समेत 120 से अधिक गांव में ब्लैकआउट हो गया है.साथ ही साथ आंधी तूफान से पेड़ गिरने की भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है.भारी बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहद परेशान थे. मई महीने में इलाके का तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए था. लेकिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.वहीं तेज आंधी और तूफान के साथ आई बारिश ने कच्चे घरों में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान जानिए: मौसम विभाग ने गुरुवार का जो आंकड़ा जारी किया है. यह डाटा सेल्सियस में रिलीज किया गया है. इस आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद रायपुर में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर में भी तापमान बढ़ा रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया.
पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि आने वाले दो तीन दिनों में इन जिलो में पारा बढ़ सकता है.