नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बारिश खत्म होने के बाद अब धूप खिलने लगी है. इस धूप के बावजूद बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड में अभी कमी नहीं आई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. सुबह के समय धुंध रहेगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक चल सकती है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा में नमी का स्तर 90% तक रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में तापमान सुबह के समय 10 डिग्री, गुरुग्राम में 9 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 8 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं 10 से 12 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा. आंशिक बादल रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रह सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 171 बना हुआ है. जबकि फरीदाबाद में AQI लेवल 152, गुरुग्राम में 149, गाजियाबाद में 118, ग्रेटर नोएडा में 157, नोएडा में 131 बना हुआ है. दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच दर्ज किया गया है. शादीपुर में AQI लेवल 217, एनएसआईटी द्वारका में 208, आरके पुरम में 218, नेहरू नगर में 232, द्वारका सेक्टर 8 में 232, जहांगीरपुरी में 258, वजीरपुर में 216, मुंडका में 222, आनंद विहार में 247, बुराड़ी क्रॉसिंग में 210 दर्ज किया गया है.